24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस की बैठक 26 अक्तूबर से रांची में

रांची : अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक 26 अक्तूबर से तीन नंवबर तक रांची में होगी. इस बैठक में सर सहसंघ चालक डा मोहन भागवत, सर कार्यवाहक भैया जी जोशी, सर सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य हिस्सा लेने के लिए रांची आयेंगे. राज्य बनने के बाद […]

रांची : अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक 26 अक्तूबर से तीन नंवबर तक रांची में होगी. इस बैठक में सर सहसंघ चालक डा मोहन भागवत, सर कार्यवाहक भैया जी जोशी, सर सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य हिस्सा लेने के लिए रांची आयेंगे.

राज्य बनने के बाद आरएसएस की पहली बड़ी बैठक यहां होने जा रही है. इस दस दिवसीय बैठक में कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके अलावा नयी नीति बनायी जायेगी. बैठक को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है. यह बैठक महिलौंग स्थित सरला बिरला स्कूल परिसर में होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बैठक को लेकर राज्य के प्रांतीय पदाधिकारियों में काफी उत्साह है.

बैठक को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन कर विभिन्न पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी जा रही है. मालूम हो कि यह बैठक हर साल दीपावली से पूर्व आयोजित की जाती है. यह संघ की प्रमुख बैठकों में से एक है, जिसमें पूरी कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेते हैं. सभी सदस्यों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था सरला बिड़ला स्कूल परिसर में ही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें