राज्य बनने के बाद आरएसएस की पहली बड़ी बैठक यहां होने जा रही है. इस दस दिवसीय बैठक में कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके अलावा नयी नीति बनायी जायेगी. बैठक को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है. यह बैठक महिलौंग स्थित सरला बिरला स्कूल परिसर में होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बैठक को लेकर राज्य के प्रांतीय पदाधिकारियों में काफी उत्साह है.
बैठक को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन कर विभिन्न पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी जा रही है. मालूम हो कि यह बैठक हर साल दीपावली से पूर्व आयोजित की जाती है. यह संघ की प्रमुख बैठकों में से एक है, जिसमें पूरी कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेते हैं. सभी सदस्यों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था सरला बिड़ला स्कूल परिसर में ही होगी.