Advertisement
रांची से होगी बिहार चुनाव की मॉनिटरिंग, तैयार हो रहा है वार रूम
भाजपा रांची : बिहार चुनाव को लेकर भाजपा ने व्यापक रणनीति तैयार की है. बिहार चुनाव की रांची से भी मॉनिटरिंग की जायेगी. इसको लेकर वार रूम तैयार किया जा रहा है. चार कमरों में कंप्यूटर के साथ-साथ जरूरत के अन्य साधन लगाये जा रहे हैं. यहां से बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों की पूरी […]
भाजपा
रांची : बिहार चुनाव को लेकर भाजपा ने व्यापक रणनीति तैयार की है. बिहार चुनाव की रांची से भी मॉनिटरिंग की जायेगी. इसको लेकर वार रूम तैयार किया जा रहा है. चार कमरों में कंप्यूटर के साथ-साथ जरूरत के अन्य साधन लगाये जा रहे हैं. यहां से बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों की पूरी जानकारी रखी जायेगी. चुनाव में जुटे प्रदेश भाजपा के 200 नेता और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे.
पार्टी की ओर से जारी किये गये निर्देश को एक घंटे के अंदर नेताओं तक पहुंचाने की योजना बनायी गयी है. साथ ही इन्हें केंद्रीय और पार्टी प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम की जानकारी भी दी जायेगी, ताकि बूथ प्रखंड से बूथ लेबल तक मैसेज पहुंचाया जा सके.
झारखंड विधानसभा चुनाव में भी यहां पर वार रूम तैयार किया गया था. चुनाव पर नजर रखने के लिए बिहार प्रदेश कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालय में भी आइटी के जानकारों को लगाया गया है.
दिल्ली से आये आइटी के जानकार काम में जुट गये हैं. झारखंड से बिहार गये प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं को सहयोग कर रहे हैं. इन्हें बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement