Advertisement
मुखिया-प्रमुख बनने की दौड़ शुरू
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, गांवों में होने लगी बैठकें रांची : मुखिया-प्रमुख बनने की दौड़ शुरू हो गयी है. मुखिया-प्रमुख बनने के लिए संभावित प्रत्याशी गांवों के चक्कर लगा रहे हैं. उनका दौड़ना शुरू हो गया है. गांवों में बैठकें भी होने लगी है. संभावित सारे प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताअों को लुभा […]
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, गांवों में होने लगी बैठकें
रांची : मुखिया-प्रमुख बनने की दौड़ शुरू हो गयी है. मुखिया-प्रमुख बनने के लिए संभावित प्रत्याशी गांवों के चक्कर लगा रहे हैं. उनका दौड़ना शुरू हो गया है. गांवों में बैठकें भी होने लगी है.
संभावित सारे प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताअों को लुभा रहे हैं. सीटिंग प्रतिनिधि अपनी सीटें बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. नये संभावित उम्मीदवार पुरानेवाले की खामियां गिनाते नहीं थक रहे. गांव/देहात में जो कुछ नहीं हुआ, उसका ठिकरा सीटिंग प्रतिनिधियों के सिर पर फोड़ने में लग गये हैं.
मतदाताओं के घरों तक पहुंच रहे : अभी वो स्थिति आ गयी है, जब जनप्रतिनिधि मतदाताओं के घरों तक पहुंच रहे हैं. उनके साथ बैठ रहे हैं. दुख-दर्द भी बांट रहे हैं. साथ ही उन्हें सहयोग करने की बात कर रहे हैं, जबकि राज्य के अधिकतर पंचायतों की स्थिति है कि मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधि सामान्य ग्रामीणों के पास गये ही नहीं. इन्हें ही मुखिया की चक्कर लगाते देखा गया.
अब तिथि की घोषणा का है इंतजार : फिलहाल राज्य के गांवों में पंचायत तिथि की घोषणा का इंतजार सबको है. चुनावी डंका बजते ही सभी अधिकृत रूप से मैदान में कूद पड़ेंगे. हालांकि मैदान में कूदने के लिए वे पहले से तैयार बैठे हैं. इसके लिए कसरत चल रही है. सभी आरक्षण रोस्टर पर टकटकी लगा कर जोड़-तोड़ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement