पर्यटन के क्षेत्र में स्तरीय आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए जेटीडीसी ने अतिथिशालाओं की सज्जा, संचालन एवं रखरखाव के लिए निविदा के माध्यम से निजी भागीदारों को आमंत्रित करने का फैसला लिया है. निजी क्षेत्र के लोगों को पीपीपी मोड पर जमशेदपुर, कोडरमा, रजरप्पा, देवघर, बोकारो में बनाये गये तीन रिसोर्ट एवं 17 अन्य पर्यटक सूचना केंद्र, मार्गीय सुविधा केंद्र एवं होटल, रेस्तरॉ का जीर्णोद्धार, संचालन, रखरखाव एवं हस्तानांतरण की जिम्मेदारी दी जायेगी.
Advertisement
निजी संचालक चलायेंगे जेटीडीसी के 20 होटल
रांची: झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) द्वारा पर्यटकों के लिए बनाये गये राज्य के 20 होटलों और अतिथिशालाओं के संचालन के लिए निजी साझेदारों की तलाश की जा रही है. पर्यटन के क्षेत्र में स्तरीय आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए जेटीडीसी ने अतिथिशालाओं की सज्जा, संचालन एवं रखरखाव के लिए निविदा के माध्यम से […]
रांची: झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) द्वारा पर्यटकों के लिए बनाये गये राज्य के 20 होटलों और अतिथिशालाओं के संचालन के लिए निजी साझेदारों की तलाश की जा रही है.
पर्यटन के क्षेत्र में स्तरीय आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए जेटीडीसी ने अतिथिशालाओं की सज्जा, संचालन एवं रखरखाव के लिए निविदा के माध्यम से निजी भागीदारों को आमंत्रित करने का फैसला लिया है. निजी क्षेत्र के लोगों को पीपीपी मोड पर जमशेदपुर, कोडरमा, रजरप्पा, देवघर, बोकारो में बनाये गये तीन रिसोर्ट एवं 17 अन्य पर्यटक सूचना केंद्र, मार्गीय सुविधा केंद्र एवं होटल, रेस्तरॉ का जीर्णोद्धार, संचालन, रखरखाव एवं हस्तानांतरण की जिम्मेदारी दी जायेगी.
इन होटलों व अतिथिशालाओं का होना है संचालन
जेटीडीसी के जिन 20 होटलों व अतिथिशालाओं का संचालन किया जाना है, उनके नाम टूरिस्ट कांप्लेक्स, साकची (होटल साकची विहार), टूरिस्ट कांप्लेक्स, कोडरमा, आशासनिक भवन, धर्मशाला, योगा तथा ध्यान केंद्र एवं रेस्तरां रजरप्पा नया भवन, पर्यटक सूचना केंद्र, देवघर, पर्यटक सूचना केंद्र, मैकलुस्कीगंज, पर्यटक सूचना केंद्र, बोकारो, पर्यटक सूचना केंद्र, डालटनगंज, मार्गीय सुविधा केंद्र, हाता चौक, जमशेदपुर, मार्गीय सुविधा केंद्र, चंदवा, लातेहार, मार्गीय सुविधा केंद्र, टाटीझरिया, हजारीबाग, मार्गीय सुविधा केंद्र, त्रिकुट, देवघर, मार्गीय सुविधा केंद्र, महेशपुर, पाकुड़, मार्गीय सुविधा केंद्र, माझाटोली, गुमला, संस्कार भवन, बिंंधवासिनी मंदिर, बरहरवा, साहेबगंज, संस्कार भवन सह रेस्तरां, सिमडेगा, संस्कार भवन, अमरेश्वरधाम, खूंटी, गंगा भवन, राजमहल, साहेबगंज, टूरिस्ट कांप्लेक्स, ईंटखोरी, चतरा, टूरिस्ट कांप्लेक्स, रजरप्पा (पुराना भवन), होटल शीतल विहार, बरही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement