27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हाउस के पास कार से छह कट्टा बरामद

रांची : गाेंदा पुलिस ने गुरुवार काे मुख्यमंत्री आवास के पास जब्त कार से छह कट्टा व कारतूस बरामद किये. पुलिस ने कार के मालिक शिवा कच्छप काे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अनिल कुमार झा उर्फ कन्हैया वहां से फरार हो गया. हाइ सिक्यूरिटी जोन से हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस ने […]

रांची : गाेंदा पुलिस ने गुरुवार काे मुख्यमंत्री आवास के पास जब्त कार से छह कट्टा व कारतूस बरामद किये. पुलिस ने कार के मालिक शिवा कच्छप काे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अनिल कुमार झा उर्फ कन्हैया वहां से फरार हो गया. हाइ सिक्यूरिटी जोन से हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
थाना लायी गयी थी जब्त कार : सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे सीएम हाउस से सटे जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक के पास होंडा अमेज कार (जेएच-01-बीएल-7778) और अॉल्टो कार में टक्कर हो गयी. होंडा अमेज में सवार लोग हरमू स्थित एक रेस्टोरेंट से लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद दोनों कारों में सवार लोग आपस में उलझ गये. पुलिस गश्ती में तैनात दारोगा नवल कुमार तिवारी दोनों वाहनों को थाना ले आये.

इस बीच अनिल कुमार झा उर्फ कन्हैया कार की चाबी लेकर भाग निकला. रात में कार मालिक शिवा कच्छप भी थाना पहुंचा था. कार की चाबी नहीं मिलने पर चला गया था. पुलिस ने गुरुवार काे हाेंडा अमेज कार की डिक्की खोली, तो काला रंग का बैग मिला. बैग में छह कट्टा, छह कारतूस, एक लैपटॉप, तीन डोंगल, एक पेन ड्राइव, जमीन एग्रीमेंट के कागज, स्टांप पैड, ह्वाइटनर व मार्कर समेत अन्य सामान मिले. पुलिस ने शिवा काे कार देने के बहाने थाना बुलाया आैर उसे गिरफ्तार कर लिया. मौके पर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व गोंदा थाना प्रभारी रमेश कुमार भी उपस्थित थे.

मुंगेर से मंगवाये गये थे हथियार : पुलिस का मानना है कि हथियार मुंगेर से मंगवाये गये हैं. सिटी एसपी के अनुसार एसएसपी काे पिठाेरिया के आसपास हथियारों की आपूर्ति किये जाने के सूचना मिली थी. इसे लेकर सादे लिबास में पुलिस सतर्क थी.
डॉक्टर के नाम से है कार : पुलिस ने कार में रखे कागजात से अॉनर का पता व मोबाइल नंबर निकाला. कॉल करने पर पता चला कि कार डॉक्टर िनशांत के नाम से है. पूछे जाने पर डॉक्टर ने बताया कि कार उनके और शिवा कच्छप के नाम से है. कार का लोन शिवा कच्छप ही चुका रहा है और कार वही रखता है.
जमीन व हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट सप्लाइ का काम करता है शिवा : कांके स्थित रिनपास के समीप रहनेवाला शिवा कच्छप जमीन की खरीद-बिक्री व हैदराबाद से हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट सप्लाइ का काम करता है. वह घोटाले के मामले में सात महीना गुमला जेल में रह चुका है. वहीं उसके साथी अनिल कुमार झा उर्फ कन्हैया का अापराधिक इतिहास रहा है. वह कुड़ू में हत्या व अपहरण के मामले में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें