रांची: झारखंड सरकार के कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों में वाई-फाई की सुविधा जल्द प्रदान की जायेगी. सरकार की ओर से एयरटेल, रिलायंस जियो और बीएसएनएल को सशर्त वाई-फाई स्थापना करने की अनुमति दी जायेगी. पहले चरण में प्रोजेक्ट भवन और सूचना भवन में वाई-फाई टावर लगाये जायेंगे.
मोबाइल टावर लगाने की नीति घोषित होने के बाद यह कंपनियां भवन निर्माण विभाग को सभी औपचारिकताएं पूरी करने संबंधी प्राधिकार पत्र सौंपेेगे. इन कंपनियों को एक महीने के अंदर वाई-फाई टावर लगाने की अनुमति भी दे दी जायेगी.
एक-एक टावर पर दूसरे टेलीकाम अॉपरेटरों को भी सुविधा देने का एनओसी दिया जायेगा. राज्य सरकार के पास जुस्को, बीसीसीएल, सीसीएल, एचइसी ने भी टेलीकाम आॅपरेटरों द्वारा मोबाइल टावर लगाने का आवेदन दिया गया है.