Advertisement
बैंक और पोस्टल सेवा प्रभावित
रांची : बैंकों और पोस्टल सेवा में हड़ताल का व्यापक असर रहा. भारतीय स्टेट बैंक और निजी बैंक को छोड़ कर सारे बैंकों में ताले लटके रहे. हड़ताली कर्मियों ने कामकाज ठप रखा. बैंकों के बाहर प्रदर्शन भी किया. सात बैंकिंग संगठन हड़ताल के समर्थन में रहे. इससे पूरे प्रदेश में बैंकिंग सेवा ठप ही […]
रांची : बैंकों और पोस्टल सेवा में हड़ताल का व्यापक असर रहा. भारतीय स्टेट बैंक और निजी बैंक को छोड़ कर सारे बैंकों में ताले लटके रहे. हड़ताली कर्मियों ने कामकाज ठप रखा. बैंकों के बाहर प्रदर्शन भी किया.
सात बैंकिंग संगठन हड़ताल के समर्थन में रहे. इससे पूरे प्रदेश में बैंकिंग सेवा ठप ही रही. एसबीआइ और निजी बैंकों में काम तो हुए, लेकिन इंटर बैंकिंग कामकाज नहीं हो पाये. इससे 350 करोड़ रुपये के कारोबार पर असर का अनुमान लगाया जा रहा है. पोस्टल सेवा पर भी हड़ताल का असर दिखा. पोस्ट ऑफिस में कामकाज नहीं हुआ.
यह हड़ताल 12 सूत्री मांगों को लेकर बुलायी गयी थी. रांची जीपीअो परिसर के बाहर अखिल भारतीय पोस्टल व आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन तथा केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा धरना दिया गया. इसमें केडी राय, अजय कुमार, रामदेव प्रसाद, जेठु बड़ाइक, त्रिवेणी ठाकुर, रामलखन साहू, धनेश्वर गोस्वामी, हीरा तिवारी, बीपी शर्मा, शिव प्रसाद ठाकुर, आरआर दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
नाबार्ड और बीएसएनएल कर्मी भी हुए शामिल : हड़ताल में नाबार्ड और बीएसएनएल के कर्मचारी भी शामिल हुए. इससे यहां भी कामकाज प्रभावित हुआ. नाबार्ड कार्यालय में कर्मियों ने धरना दिया. वहीं, बीएसएनएल के कार्यालय में भी हड़ताली कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया.
मजदूर अब जागरूक हो गये हैं. अपनी हक के लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं. मजदूरों ने हड़ताल कर साबित कर दिया कि उन्हें केंद्र सरकार की वर्तमान नीति स्वीकार नहीं है. लखन लाल महतो, एटक
कोयला उद्योग में हड़ताल का व्यापक असर रहा. करीब-करीब सभी एरिया में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. सीसीएल के ढोरी, कथारा एरिया से एक छटाक भी उत्पादन नहीं हुआ. राजेश सिंह, एचएमएस
महिला व युवाओं की भी हड़ताल में भागीदारी रही. बड़े पैमाने पर रास्ता रोका गया. प्रकाश विप्लव, सीटू सचिव
ट्रेड यूनियनों का बंद सफल रहा. हर क्षेत्र के मजदूरों ने सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया है. झारखंड के कोयला क्षेत्रों में मजदूरों ने बंद को सफल बनाया. बाबूलाल मरांडी, अध्यक्ष झाविमो व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement