Advertisement
गलत अंक पत्र दिखा कर प्रोफेसर ने पायी डिग्री
मुख्यमंत्री सचिवालय, आयुक्त व रांची विवि के निर्देश पर जांच पूरी आयुक्त को सौंपी गयी रिपोर्ट रांची : रिनपास में कार्यरत एडिशनल प्रोफेसर डॉ जय प्रकाश का पीजी का अंक पत्र संदेह के घेरे में आ गया है. रिनपास प्रबंधन ने छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर से प्राप्त पीजी के अंक पत्र पर संदेह […]
मुख्यमंत्री सचिवालय, आयुक्त व रांची विवि के निर्देश पर जांच पूरी
आयुक्त को सौंपी गयी रिपोर्ट
रांची : रिनपास में कार्यरत एडिशनल प्रोफेसर डॉ जय प्रकाश का पीजी का अंक पत्र संदेह के घेरे में आ गया है. रिनपास प्रबंधन ने छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर से प्राप्त पीजी के अंक पत्र पर संदेह व्यक्त किया़ इसकी पूरी रिपोर्ट दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह रिनपास प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष केके खंडेलवाल को भेज दी है. आगे की कार्रवाई आयुक्त करेंगे.
डॉ जय प्रकाश के अंक पत्र की जांच कराने का निर्देश मुख्यमंत्री सचिवालय ने आयुक्त को दिया था. आयुक्त ने इसकी विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश रिनपास के निदेशक को दिया. गलत अंक पत्र की जांच कराने की शिकायत रांची विवि से भी की गयी थी. रांची विवि के कुलसचिव ने रिनपास के निदेशक को जांच कर रिपोर्ट विवि को भी भेजने के लिए कहा है़
डॉ जय प्रकाश पर आरोप है कि गलत डिग्री के माध्यम से उन्होंने सीआइपी से एमफिल की डिग्री प्राप्त कर ली है. एमफिल की डिग्री रांची विवि द्वारा दी गयी है. नियमत: एमफिल में नामांकन के लिए पीजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
इसके आधार पर डॉ जय प्रकाश ने कानपुर विवि (अब छत्रपित शाहू महाराज विवि, कानपुर) से प्राप्त अंक पत्र को जमा किया था. इसमें डॉ जयप्रकाश को कुल एक हजार में 507 अंक दिखाया गया. इस आधार पर उनका नामांकन सीआइपी में हो गया. इस बीच डॉ जयप्रकाश की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी की गयी. उसमें अंक घट कर एक हजार में 495 हो गया.
अंक पत्र की जांच के लिए रिनपास प्रबंधन द्वारा स्पेशल मेसेंजर को कानपुर विवि भेजा गया, जहां से रिपोर्ट लायी गयी. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए आयुक्त के पास भेज दी गयी है.
रिनपास की निदेशक डॉ जयती सिमलइ ने कहा है कि डॉ जय प्रकाश के अंक पत्र मामले में जांच के आदेश दिये गये थे. जांच पूरी कर ली गयी है. संबंधित विवि से रिपोर्ट मंगा ली गयी है. रिपोर्ट आयुक्त सह अध्यक्ष के पास भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement