Advertisement
मेडाल की जांच पर उठे सवाल, तीन तरह की रिपोर्ट जारी मरीज एक, बदलती रही सिर्फ जांच रिपोर्ट
रांची: रिम्स में मेडिकल जांच करनेवाली निजी एजेंसी मेडाॅल की रिपोर्ट में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है़ डेंगू से पीड़ित एक मरीज की प्लेटलेट्स रिपोर्ट एक ही दिन में दो तरह की आयी़ एक ही लैब के अलग-अलग रिपोर्ट से चिकित्सक भी असमंजस में थे. प्लेटलेट्स की मात्रा बहुत कम बतायी गयी थी़ […]
रांची: रिम्स में मेडिकल जांच करनेवाली निजी एजेंसी मेडाॅल की रिपोर्ट में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है़ डेंगू से पीड़ित एक मरीज की प्लेटलेट्स रिपोर्ट एक ही दिन में दो तरह की आयी़ एक ही लैब के अलग-अलग रिपोर्ट से चिकित्सक भी असमंजस में थे. प्लेटलेट्स की मात्रा बहुत कम बतायी गयी थी़ इससे मरीज भी घबराया गया था. निजी पैथोलॉजी सेंटर से क्रॉस जांच के बाद रिपोर्ट सामान्य पायी गयी़ गौरतलब है कि रिम्स में बेहतर मेडिकल जांच के लिए मेडाल के साथ एमओयू किया गया है़ .
क्या है मामला
गया के राजीव रंजन को उनके परिजनाें ने 28 अगस्त को रिम्स के मेडिसीन ओपीडी में दिखाया. मरीज की गया में जांच कराने पर डेंगू होने की पुष्टि हुई थी़ 64 हजार प्लेटलेट्स पाया गया था़ िरम्स के चिकित्सकों ने परामर्श दिया कि प्लेटलेट्स की जांच फिर से करायें. रिम्स में उसी दिन मेडॉल में ब्लड सेंपल दिया गया, जिसमें प्लेटलेट्स 1.60 लाख पाया गया, जो मानक के अंदर था, लेकिन चिकित्सकों ने एक यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाने की सलाह दी. रिम्स के ब्लड बैंक से एक यूनिट प्लेटलेट्स मरीज को चढ़ाया गया. चिकित्सीय परामर्श के बाद दोबारा जांच करायी गयी तो प्लेटलेट्स 80 हजार बताया गया. चिकित्सकों काे शंका हुई कि चढ़ाने के बाद प्लेटलेट्स कम कैसे हो गया़ शिकायत करने पर मेडल का कहना था कि लगता है गलती हो गयी है, दोबारा सैंपल दे दीजिये, आपसे पैसा नहीं लिया जायेगा. दोबारा जांच में भी प्लेटलेट्स 1.04 लाख आया. लगातार घट रहे प्लेटलेट्स पर चिकित्सक भ्रमित हुए, इसके बाद राजधानी के एक जांच घर से उसी दिन जांच करायी गयी, तो प्लेटलेट्स 1.84 लाख पाया गया़ चिकित्सीय जांच में मरीज फिट पाया गया, इसके बाद आवश्यक दवा दे कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
एक्सपट्र्स की राय
मेडाल में जिस पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गयी है, वह रिम्स में सीनियर रेसिडेंट के योग्य भी नहीं है, लेकिन विडंबना यह है कि उसे जिम्मेदारी दी गयी है. प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद घटता है, यह पहली बार सुन रहा हूं.
डॉ शमीम हैदर, निदेशक रिम्स
प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद कोई जरूरी नहीं है कि हमेशा प्लेटलेट्स बढ़ ही जाये. कई बार कई यूनिट चढ़ाने के बाद भी दो हजार प्लेटलेट्स बढ़ जाता है. मेरी रिपोर्ट गलत नहीं है. कई बार इतना अंतर आ ही जाता है. यह एक सामान्य बात है.
डॉ लूना सिन्हा, पैथॉलॉजिस्ट, मेडाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement