11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आइएएस का तबादला, एक की पोस्टिंग ख्यांग्ते बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांची. सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का तबादला किया है. वहीं एक की पदस्थापना की है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पीके जाजोरिया को सर्ड निदेशक बनाया गया है, लेकिन उनकी अधिसूचना सर्ड निदेशक राहुल शर्मा के प्रशिक्षण में जाने की तिथि से प्रभावी होगी. एल ख्यांग्ते को […]

रांची. सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का तबादला किया है. वहीं एक की पदस्थापना की है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पीके जाजोरिया को सर्ड निदेशक बनाया गया है, लेकिन उनकी अधिसूचना सर्ड निदेशक राहुल शर्मा के प्रशिक्षण में जाने की तिथि से प्रभावी होगी. एल ख्यांग्ते को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है, लेकिन उनकी अधिसूचना श्री जाजोरिया के इस पद से विरमित होने पर प्रभावी होगी.
दिलीप झा आवास बोर्ड से हटे : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का भी तबादला किया है. दिलीप झा को आवास बोर्ड के एमडी पद से हटा दिया गया है. उन्हें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. राज्य ग्रामीण विकास संस्थान की व्याख्याता मधुमिता कुमारी को रांची का विशेष विनियमन पदाधिकारी बनाया गया है.
पीके जाजोरिया : मुख्य निर्वाचन पदा सह प्रधान सचिव मंत्रिमंडल (निगरानी)
कहां गये : निदेशक सर्ड
एनके मिश्र : सदस्य वित्त आयोग,
कहां गये : प्रमंडलीय आयुक्त दुमका, अप्र वित आयोग
एल ख्यांग्ते : आयुक्त दुमकां
कहां गये : मुख्य निर्वाचन पदा सह प्रधान सचिव मंत्रिमंडल (निगरानी)
डॉ प्रदीप कुमार :प्रतीक्षारत
कहां गये : परीक्षा नियंत्रक, संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, अतििरक्त प्रभार एमडी आवास बोर्ड
अरवा राजकमल: संयुक्त सचिव स्वास्थ्य
कहां गये : उपायुक्त देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें