डॉ शर्मा ने नर्सों की शिकायत मेट्राॅन से की़ उन्होंने मेट्रॉन से कहा कि एेसी नर्सों को डयूटी में लगायें जो मरीजों की सेवा में तत्पर रहे. विभागाध्यक्ष ने रिम्स प्रबंधन से भी इसकी शिकायत की है.
Advertisement
रिम्स का हाल: सूई दी नहीं, लिखा लग गयी
रांची: रिम्स के कुछ विभागों की नर्स अपने दायित्व का उचित निर्वहन नहीं करतीं. मरीजों की देखभाल एवं सही समय पर दवा देने में कोताही करती हैं. सोमवार को एक एेसा ही मामला सामने आया जब शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा की यूनिट में भरती कई बच्चों को समय पर दवा (सूई) नहीं […]
रांची: रिम्स के कुछ विभागों की नर्स अपने दायित्व का उचित निर्वहन नहीं करतीं. मरीजों की देखभाल एवं सही समय पर दवा देने में कोताही करती हैं. सोमवार को एक एेसा ही मामला सामने आया जब शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा की यूनिट में भरती कई बच्चों को समय पर दवा (सूई) नहीं दी गयी थी. विभागाध्यक्ष जब मरीजों को परामर्श देने नौ बजे पहुंचे तो पाया कि भरती बच्चों को दवा ही नहीं दी गयी है, लेकिन चार्ट में नर्सों ने यह दर्ज कर दिया था कि दवा पड़ गयी़.
डॉ शर्मा ने नर्सों की शिकायत मेट्राॅन से की़ उन्होंने मेट्रॉन से कहा कि एेसी नर्सों को डयूटी में लगायें जो मरीजों की सेवा में तत्पर रहे. विभागाध्यक्ष ने रिम्स प्रबंधन से भी इसकी शिकायत की है.
आठ नर्सों को किया गया अनुपस्थित
रिम्स की आठ नर्सों को एक दिन अनुपस्थित किया गया है. निदेशक के निर्देश पर मेट्रॉन ने बिना सूचना के काम पर नहीं आने वाली नर्सों पर कार्रवाई की है. नर्सों के सर्विस बुक में भी एक दिन अनुपस्थित किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने कहा है कि जो नर्स अपने कार्य का सही निर्वहन नहीं करेंगी उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्रशिक्षित पारा मेडिकल कर्मी दे रहे हैं सेवा
रिम्स की नर्स बिना डयूटी एडजस्टमेंट किये ही छुट्टी ले रही हैं. इसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. वार्ड में नर्सों की कमी के कारण रविवार की रात को कई वार्ड में निजी नर्सिंग स्कूल के प्रशिक्षित पारा मेडिकल स्टॉफ से सेवा ली गयी. डेंगू वार्ड में रविवार की रात को एक भी नर्स नहीं पायी गयी. अंत में प्रशिक्षित पारा मेडिकल कर्मियों को बुलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement