रांची: माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देनेवाले अपराधी वीर प्रताप सिंह का लिंक गैंगस्टर ब्रजेश सिंह से भी है़ इस बात की पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है़ एसएसपी ने बताया कि वीर प्रताप सिंह ब्रजेश का रिश्तेदार नहीं है, लेकिन दोनों के बीच संबंध में है़ं गैंगस्टर ब्रजेश सिंह से इशारे पर […]
रांची: माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देनेवाले अपराधी वीर प्रताप सिंह का लिंक गैंगस्टर ब्रजेश सिंह से भी है़ इस बात की पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है़ एसएसपी ने बताया कि वीर प्रताप सिंह ब्रजेश का रिश्तेदार नहीं है, लेकिन दोनों के बीच संबंध में है़ं
गैंगस्टर ब्रजेश सिंह से इशारे पर वीर प्रताप सिंह ने पद्म जैन को धमकाया था़ ब्रजेश का काम वीर प्रताप सिंह तो नहीं संभालता है, पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है़ इधर एसएसपी प्रभात कुमार रविवार को पद्म कुमार और उनके परिवार के लोगों से मिलने उनके घर पहुंचे़
पद्म जैन से मामले में विस्तार से जानकारी ली़ वहीं विभिन्न बिंदुओं पर उनसे पूछताछ की. एसएसपी ने इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से घर के अंदर और बाहर का जायजा लिया़ एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा़ पुलिस की टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है़
वाराणसी व लखनऊ में छापेमारी
माइनिंग कारोबारी पद्म जैन को धमकी देनेवाले वीर प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी और लखनऊ पहुंची रांची पुलिस की दो अलग-अलग टीम ने रविवार को वहां विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की़ मामले को लेकर सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि वीर प्रताप सिंह के बारे पुलिस को कई सुराग मिले है़ं पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि पद्म जैन और उनके बेटे को गतिविधियों के बारे में जानकारी देने में रांची के भी कुछ लोग शामिल है़ं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है़ पूरे मामले में माॅनिटरिंग रांची डीआइजी अरुण सिंह कर रहे है़ं इधर, घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तार नहीं होने की वजह से पद्म जैन का पूरा परिवार दहशत में है़