रांची: मैं नियमित किये जाने की आपकी मांग से सहमत हूं तथा आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार के समक्ष आपकी मांग रखूंगा तथा इन्हें पूरा कराने के लिए कटिबद्ध रहूंगा. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह राज्य कर्मचारी महासंघ से संबद्ध राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सम्मेलन के उदघाटन को संबोधित कर रहे थे. […]
रांची: मैं नियमित किये जाने की आपकी मांग से सहमत हूं तथा आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार के समक्ष आपकी मांग रखूंगा तथा इन्हें पूरा कराने के लिए कटिबद्ध रहूंगा. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह राज्य कर्मचारी महासंघ से संबद्ध राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सम्मेलन के उदघाटन को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन एसडीसी सभागार, पुरुलिया रोड में किया गया था.
जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर ने संघ की मांगों का समर्थन किया तथा कहा कि वह इस लड़ाई में संघ के साथ हैं. महासंघ के प्रदेश महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम व जीएनएम कर्मियों को उनके योगदान की तिथि से सृजित पदों के विरुद्ध नियमित किया जाये. यदि पद नहीं हैं, तो इन्हें सृजित किया जाये.
सिविल सर्जन गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि एएनएम व जीएनएम स्वास्थ्य विभाग की नींव है. इनके बगैर स्वास्थ्य सेवाअों का संचालन संभव नहीं है.
सत्र 2015-16 के लिए बनी संघ की राज्य समिति: अध्यक्ष – घरनी कुमारी. उय्ध्यक्ष- जोसिमा खाखा, विनिता, सोनी, पूनम व अनिता कच्छप. महासचिव- जूही मिंज. कोषाध्यक्ष- मेरी एडलिन तिर्की. सह कोषाध्यक्ष-प्रेमा संगीता बाड़ा. प्रवक्ता-अंजलिना खाखा व अंजना उरांव.