इस नंबर पर कभी भी चाइल्ड ट्रैफिकिंग की सूचना दी जा सकती है. यह टॉल फ्री नंबर है. सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने कहा कि इसके खुल जाने से ट्रैफिकिंग की नजदीक से निगरानी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने इस चाइल्ड लाइन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने सेंटर समन्वय जॉन एम होरो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
समाज कल्याण निदेशक ने कहा कि ट्रैफिकिंग को रोकने में दो-तीन विभागों का समन्वय जरूरी है. वहीं, उन्होंने रेलवे से आग्रह किया कि वे ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों को बाहर से उनके घरों तक लाने में टिकट में रियायत दे, जिससे कि हमलोगों को अौर मदद मिल सके . डीआरएम श्री कश्यप ने रेलवे की अोर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे के अन्य विभागों को भी सहयोग देने के लिए कहा है. इस अवसर पर संजय मिश्रा ने भी अपनी बातों को रखा अौर शुभकामना प्रकट की. निदेशक रांची चाइल्ड लाइन फादर चेतन चंद्रण ने स्वागत भाषण दिया. प्रेमाश्रय के बच्चों ने स्वागत गीत गाया.