रांची : प्याज व अरहर दाल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर विभिन्न इलाकों में जमाखोरों व मिलावट करनेवालों के खिलाफ छापेमारी की गयी. नामकुम में छापेमारी के दौरान 1441 […]
रांची : प्याज व अरहर दाल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर विभिन्न इलाकों में जमाखोरों व मिलावट करनेवालों के खिलाफ छापेमारी की गयी.
नामकुम में छापेमारी के दौरान 1441 क्विंटल, पंडरा में लगभग 3000 क्विंटल व कमड़े में 1900 क्विंटल दाल जब्त की गयी. यह दाल निर्धारित स्टॉक से अधिक पायी गयी. दाल में मिलावट भी की गयी है. टीम ने फूड इंस्पेक्टरों की मदद से दाल का सैंपल एकत्रित कराया, जिसे लेबोरेटरी में जांच करायी जायेगी. जब्ती सूची तैयार की जा रही थी. बाद में प्रशासन की ओर से कमड़े के राणी सती दाल मिल व कमला दाल मिल, नामकुम के राशि दाल मिल तथा पंडरा के दुर्गा दाल मिल के मालिक के खिलाफ अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दाल में मिलावट की सूचना पाते ही छापा दल ने पंडरा की छह दुकानों (दुकान नंबर: 3,5,7,186,187 व 189) पर भी छापेमारी की. इन सभी दुकानों से दाल के नमूने जब्त किये गये. मालूम हो कि सरकार ने 500 क्विंटल का ही स्टॉक तय किया है.
जब्त दाल तय स्टॉक से काफी अधिक पायी गयी. प्रशासनिक कार्रवाई से जमाखोरों में हड़कंप मच गया. पंडरा में छापेमारी के दौरान कई दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयीं. छापा दल ने प्याज मंडियों की भी जांच की. प्याज निर्धारित स्टॉक से कम पाया गया.
दुकानों में 500 की जगह 250 से क्विंटल ही प्याज मिले. दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया. छापेमारी का नेतृत्व रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार कर रहे थे. टीम में आठ मजिस्ट्रेट, फूड इंस्पेक्टर, मार्केटिंग सुपरवाइजर व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. उक्त छापेमारी उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर की गयी. बताया जाता है कि जिला प्रशासन आगे भी जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
बैठक के बाद शुरू हुई छापेमारी
खाद्य आपूर्ति सचिव ने मंगलवार को बैठक की थी. एग्रिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड तथा राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रबंध निदेशकों के साथ हुई इस बैठक में प्याज तथा दाल की बढ़ती कीमत तथा इसे नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा हुई. मार्केटिंग बोर्ड के एमडी से कहा गया कि वे कृषि बाजार समिति में प्याज व दाल के अावक तथा थोक विक्रेताअों की दर का पता लगाएं. बैठक में यह बात भी हुई कि अब तक किसी जिले में एसडीअो ने कहीं रेड नहीं किया है. रांची से ही इसकी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया.
तय है प्याज की स्टॉक सीमा
राज्य सरकार ने प्याज के स्टॉक की अधिकतम सीमा पांच अगस्त को ही निर्धारित कर दी थी. इसके तहत रांची व अन्य बी श्रेणी के शहरों के थोक विक्रेता 500 क्विंटल तथा सी श्रेणी के थोक विक्रेता 300 क्विंटल से अधिक प्याज नहीं रख सकते. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी विभागीय अधिसूचना में कहा गया था कि इस सीमा से अधिक प्याज पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. हालांकि इस आदेश के तहत राज्य से बाहर प्याज के परिवहन या वितरण पर कोई पाबंदी नहीं होगी.