रांची: प्रदेश कांग्रेस रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिये 60 वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जायेगी. इसके लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गयी. इन कार्यक्रमों के जरिये लोगों को यह बताया जायेगा कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने क्या-क्या किया. इसका निर्णय बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस देश के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, जो एक गंभीर मामला है. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेदकर का भी एक इतिहास रहा है, जिन्होंने देश की आजादी एवं इसके स्वरूप को बनाने में अपना सबकुछ दावं पर लगा दिया.
वैसे महापुरुषों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करनेवाली भाजपा से लड़ाई लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा. बैठक में डॉ सरफराज अहमद, अवध बिहारी सिंह, काली दास मुरमू, अनादि ब्रह्म, बन्ना गुप्ता, राजेश रंजन, थियोडोर किड़ो, सूर्यकांत शुक्ला, राजीव रंजन प्रसाद, अजय राय, लालकिशोर नाथ शाहदेव, नरेश वर्मा, साबिर खान, शिव कुमार भगत, दीपिका पांडेय सिंह व बद्री राम समेत कई सदस्य मौजूद थे.