रांची : श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री राज पालिवार ने कहा कि युवाअों को हुनरमंद बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है़ सरकार का प्रयास है कि हर युवा के चेहरे पर मुस्कान हो. उनका विभाग इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है. आज युवाअों के पास रोजगार नहीं है, इसलिए वे हथियार उठा रहे हैं.
उग्रवाद का रास्ता अपना रहे हैं. आनेवाले समय में रोजगार मेला को और व्यापक बनाया जायेगा. बड़ी कंपनियों को भी लाया जायेगा. ज्यादा से ज्यादा युवाअों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. मंत्री बुधवार को हेहल के आइटीआइ मैदान में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला को संबोधित कर रहे थे. यहां पर कई युवाअों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. इन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार दिया गया है. मौके पर 29 कंपनियों की अोर से स्टॉल लगाये गये थे.
मौके पर विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि यह मेला युवाअों को उचित मुकाम देने में सहायक सिद्ध हो रहा है. इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित करने की जरूरत है. रोजगार के लिए आये उम्मीदवारों में लड़कियों की संख्या कम है. इसे बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर श्रम, नियोजन के निदेशक आरके सिंह, कौशल विकास के निदेशक आरपी सिंह, संयुक्त सचिव शशि भूषण प्रसाद, उप निदेशक सतीश सुमन, राजेश एक्का, सहायक निदेशक पीके झा, एस खाखा, नियोजन पदाधिकारी एके सिंह, एसके सिंह व अन्य ने भी अपनी बातें रखी.