जानकारी के अनुसार उन्हें कमर के ऊपर गोली लगी है. बताया जाता है कि बुंडू के ताऊ निवासी ब्र्रजेश्वर प्रीतम लाइन होटल से खाना खाकर निकल रहे थे. वह जैसे ही एनएच पर पहुंचे, उसी दौरान बाइक पर आये दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गये. सूचना मिलते ही बुंडू पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद उन्हें लेकर रिम्स लाया गया.
रिम्स में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक उनका ऑपरेशन चल रहा था. बताया जाता है कि इसके पूर्व भी उन पर हमला हो चुका है. उस वक्त हमले में वह बाल-बाल बच गये थे. बुंडू पुलिस घटना के बाद अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर कई लोग रिम्स पहुंचे थे.