चार साल का कार्यकाल बाकी है. लोकसभा में भाजपा को बहुमत मिली गयी है. राज्यसभा में बहुमत नहीं मिलने के कारण बिल पास नहीं हो पा रह है. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में विधानसभा का चुनाव होनेवाला है. इसमें भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. इसके बाद राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
Advertisement
राम जन्मभूमि न्यास परिषद के संस्थापक सदस्य व पूर्व सांसद डॉ वेदांती ने कहा राम मंदिर का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू होगा
वरीय संवाददाता, रांची राम जन्मभूमि न्यास परिषद के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पीठाधीश्वर सह पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू होगा. डॉ वेदांती मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है […]
वरीय संवाददाता, रांची
राम जन्मभूमि न्यास परिषद के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पीठाधीश्वर सह पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू होगा. डॉ वेदांती मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि कोई भी काम अचानक नहीं किया जाता है. केंद्र में भाजपा की सरकार को बने अभी एक साल ही हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय संकट मोचन महायज्ञ 27 नवंबर से
डॉ वेदांती और ट्रस्ट के अध्यक्ष समरेश सिंह ने बताया कि इलाहाबाद के पैरेड ग्राउंड में 27 नवंबर से सात दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय संकट मोचन महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. 27 नवंबर को पांच हजार महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें रथ के साथ-साथ हाथी, घोड़े भी होंगे. 28 नवंबर को यज्ञ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement