Advertisement
कुंदन पाहन गद्दार, नक्सलियों ने दुलमी मुठभेड़ पर सवाल उठाया
माओवादियों ने पहली बार माना, संगठन में नहीं है कुंदन पाहन रांची : भाकपा माओवादी के दक्षिण जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने एक प्रेस बयान जारी कर खूंटी के दुलमी में हुए मुठभेड़ पर सवाल उठाया है. उसने भाकपा माओवादी के पूर्व जाेनल कमांडर कुंदन पाहन को गद्दार बताया है. यह पहला मौका है, […]
माओवादियों ने पहली बार माना, संगठन में नहीं है कुंदन पाहन
रांची : भाकपा माओवादी के दक्षिण जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने एक प्रेस बयान जारी कर खूंटी के दुलमी में हुए मुठभेड़ पर सवाल उठाया है. उसने भाकपा माओवादी के पूर्व जाेनल कमांडर कुंदन पाहन को गद्दार बताया है. यह पहला मौका है, जब संगठन ने यह माना है कि कुंदन पाहन संगठन में नहीं है.
जारी प्रेस बयान में कहा है कि 23 अक्तूबर 2013 को कुंदन पाहन, चंदन पाहन और अर्जुन समेत दूसरे नक्सलियों के साथ संगठन से भाग गया था. एक एके-47 और एक कारबाईन अपने साथ ले गया था. संगठन से भागने के बाद कुंदन पाहन पुलिस के साथ मिल कर संगठन के खिलाफ काम कर रहा है. दुलमी जंगल में हुए मुठभेड़ की घटना पर सवाल खड़ा करते हुए प्रेस बयान में कहा गया है कि कुंदन पाहन ने ही पुलिस से चंदन पाहन को मरवा दिया है. बयान में पुलिस का कम संख्या में नक्सल प्रभावित इलाके में जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया गया है.
विज्ञप्ति की जांच शुरू
माओवादियों की प्रेस विज्ञप्ति सुरक्षा एजेंसियों को भी मिली है. सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है. वैसे पुलिस के सीनियर अधिकारी इस प्रेस बयान को संगठन के अंदरूनी झगड़े का परिणाम बता रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि संगठन के पोराहाट और अड़की एरिया में विवाद चल रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले माह माओवादी बंद के दाैरान चंदन के नेतृत्व में ही नक्सिलयों ने तमाड़ में ट्रक जलाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement