Advertisement
बंद हुआ हरमू नदी का काम
ईगल इंफ्रा को मिला है 85 करोड़ का काम रांची : एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी हरमू नदी का भविष्य अधर में लटका हुआ है. राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया सौंदर्यीकरण कार्य पिछले कई सप्ताह से ठप पड़ा है. यह स्थिति तब बनी है जब मुख्यमंत्री ने इस नदी का सौंदर्यीकरण कार्य […]
ईगल इंफ्रा को मिला है 85 करोड़ का काम
रांची : एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी हरमू नदी का भविष्य अधर में लटका हुआ है. राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया सौंदर्यीकरण कार्य पिछले कई सप्ताह से ठप पड़ा है. यह स्थिति तब बनी है जब मुख्यमंत्री ने इस नदी का सौंदर्यीकरण कार्य 30 माह में पूरा करने का निर्देश दिया था. सौंदर्यीकरण की रफ्तार को देख लग रहा है कि इस कार्य को पूरा होने में 30 साल लग जायेगा.
पिछले छह में डिमार्केशन का ही काम हो सका है
पिछले छह माह में नदी सौंदर्यीकरण के नाम पर मुंबई की कंपनी द्वारा केवल गंगा नगर से लेकर स्वर्णरेखा नदी तक डिमार्केशन का काम पूरा हुआ है. इसके अलावा शिलान्यास स्थल पर केवल नाली की शक्ल में मात्र कुछ मीटर निर्माण कार्य हुआ है. कंपनी द्वारा हरमू मुक्तिधाम व हरमू पुल के समीप नदी से कुछ कूड़े का उठाव किया गया है. इसके अलावा अन्य गतिविधियां पूरी तरह से बंद है.
कंपनी का दावा : काम तेजी से चल रहा है
तीन शौचालय का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. हरमू पुल के समीप से निकले कूड़े को झिरी में डंप किया जा चुका है. अभी बारिश के कारण सौंदर्यीकरण काम थोड़ी धीमी गति से चल रही है. परंतु हम निर्धारित समय से पूर्व इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. अक्तूबर माह तक आपको काम धरातल में दिखने लगेगा. रमाकांत सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर ईगल इंफ्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement