17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में प्रतियोगिता का लाभ ग्राहकों को : अरुण

रांची. बैंकिंग क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ रही है. पेमेंट बैंकों के आने से यह और बढ़ेगी. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा. बैंक बेहतर सर्विस देंगे. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने ये बातें कहीं. श्री तिवारी शुक्रवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा […]

रांची. बैंकिंग क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ रही है. पेमेंट बैंकों के आने से यह और बढ़ेगी. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा. बैंक बेहतर सर्विस देंगे. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने ये बातें कहीं. श्री तिवारी शुक्रवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ने झारखंड में अच्छा काम किया है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 91 हजार खाते खोले गये हैं. इनमें 8.29 करोड़ रुपये राशि है.

लोगों को रुपे कार्ड भी दिये गये हैं. बड़ी संख्या में रुपे कार्ड के संचालित नहीं रहने के मामले पर उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी की समस्या के कारण ऐसा हो रहा है. इसमें बैंकों का दोष नहीं है. राज्य के 24 जिलों में यूनियन बैंक की 82 शाखा व 89 एटीएम हैं.

यहां बैंक का कुल कारोबार 6200 करोड़ रुपये है. बैंक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 23 हजार व जीवन ज्योति योजना के तहत 14 हजार लोगों का बीमा किया गया है. बैंक के राज्य में 12 लाख ग्राहक हैं, इनमें नौ लाख बचत खाते हैं. बैंक का कासा अनुपात (चालू-बचत खाता) 35 प्रतिशत है. यूनियन बैंक राज्य में 140 छात्राओं की शिक्षा का खर्च उठा रहा है. इस साल तीन नयी शाखा एटीएम के साथ तथा दीपाटोली कैंट के कैंपस में नया एटीएम शुरू किया जायेगा. आदर्श ग्राम बनाने के लिए तीन गावों को भी गोद लिया है. श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मुलाकात हुई. बैंक ने स्किल डेवलपमेंट में काम करने की पेशकश की. मुख्यमंत्री ने अन्य मदद के अलावा बैंक को जमीन देने का भी प्रस्ताव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें