डॉ सहाय ने बताया कि बच्चे को वीपी शंट ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन के जरिये ब्रेन का पानी निकाल कर पेट तक ले जाया जाता है, ताकि ब्रेन का पानी सुखाया जा सके. उन्होंने बताया कि बच्चे को बेहोश करने में भी काफी परेशानी हुई. सिर का आकार बड़ा होने की वजह से उसे संभालने में भी दिक्कतें आ रही थीं.
Advertisement
बच्चे के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
रांची: रिम्स में गुरुवार को चिकित्सकों ने 10 साल के कुणाल महतो के सिर में बढे़ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया. कुणाल हाइप्रोसेफेलस से ग्रसित है. इस बच्चे का ऑपरेशन डॉ सीबी सहाय व डॉ सौरव साह ने किया, डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने सहयोग दिया. डॉ सीबी सहाय ने बताया कि दो घंटे तक […]
रांची: रिम्स में गुरुवार को चिकित्सकों ने 10 साल के कुणाल महतो के सिर में बढे़ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया. कुणाल हाइप्रोसेफेलस से ग्रसित है. इस बच्चे का ऑपरेशन डॉ सीबी सहाय व डॉ सौरव साह ने किया, डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने सहयोग दिया. डॉ सीबी सहाय ने बताया कि दो घंटे तक ऑपरेशन चला. उन्होंने बताया कि हाइप्रोसेफेलस में सिर का आकार बढ़ने लगता है. यह मां के गर्भ से ही शुरू हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में डिलीवरी में भी परेशानी होती है.
डॉ सहाय ने बताया कि बच्चे को वीपी शंट ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन के जरिये ब्रेन का पानी निकाल कर पेट तक ले जाया जाता है, ताकि ब्रेन का पानी सुखाया जा सके. उन्होंने बताया कि बच्चे को बेहोश करने में भी काफी परेशानी हुई. सिर का आकार बड़ा होने की वजह से उसे संभालने में भी दिक्कतें आ रही थीं.
अज्ञानता की वजह से परेशानी
डॉ सहाय ने बताया कि अज्ञानता की वजह से ऐसी परेशानी होती है. अगर किसी गर्भवती महिला के पेट का आकार ज्यादा बड़ा लगे, तो ऐसी स्थिति में बिना देर किये किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से मिलें और उचित सलाह लें.
अल्ट्रासोनोग्राफी से चलता है पता
गर्भवस्था के दौरान होनेवाले बच्चे के आकार का पता अल्ट्रासोनोग्राफी के जरिये लगाया जा सकता है. अगर पेट का आकार बड़ा है, तो अल्ट्रासोनोग्राफी जरूर करायेंं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement