24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास भारती बिशुनपुर 18वें महावीर पुरस्कार के लिए चयनित

रांची: विकास भारती बिशुनपुर का चयन 18वें महावीर पुरस्कार-2015 के लिए किया गया है. यह पुरस्कार समुदाय एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है. पुरस्कार 21 अगस्त को चेन्नई के कस्तूरी श्रीनिवासन हॉल-म्यूजिक एकेडमी रोयापीठ में आयाेजित होनेवाले समारोह में दिया जायेगा. यह पुरस्कार भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई की […]

रांची: विकास भारती बिशुनपुर का चयन 18वें महावीर पुरस्कार-2015 के लिए किया गया है. यह पुरस्कार समुदाय एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है. पुरस्कार 21 अगस्त को चेन्नई के कस्तूरी श्रीनिवासन हॉल-म्यूजिक एकेडमी रोयापीठ में आयाेजित होनेवाले समारोह में दिया जायेगा.

यह पुरस्कार भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई की ओर से दिया जा रहा है. पुरस्कार स्वरूप दस लाख रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. विकास भारती बिशुनपुर की ओर से सचिव अशोक भगत पुरस्कार ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश जीएस सिंघवी, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार टीएस कृष्णामूर्ति भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

विकास भारती को अब तक मिले सम्मान
पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण विकास के लिए वर्ष 1991 में इंदिरा प्रियदशिनी वृक्ष मित्र सम्मान
वर्ष 1992 में कुमार सभा पुस्तकालय, कोलकाता द्वारा समाज सेवा पुरस्कार
वर्ष 2006 में भाऊ राव देवरस सम्मान
वर्ष 2008 में सामाजिक सेवा एवं झारखंड के दुर्गम क्षेत्रों के गरीब, ग्रामीण आदिवासी लोगों के सशक्तीकरण के लिए हिमालयन ट्रस्ट से स्वामी रामा ह्यूमैनिटैरियन सम्मान.
ग्रामीणों की सराहनीय सेवा के लिए जन कल्याण समिति महाराष्ट्र द्वारा वर्ष 2008 में श्री गुरुजी सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें