रांची: मधुकम में शनिवार दोपहर एक बजे उत्पाद विभाग ने छापामारी की. इस दौरान अवैध शराब बेचनेवाले हजारीबाग के पदमा निवासी रघुनाथ महतो को छापामारी दल ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मधुकम से आठ सौ किलो जावा महुआ व दो सौ लीटर अवैध शराब भी जब्त की. गिरफ्तारी के विरोध में महिला व पुरुष ने छापामारी दल पर पथराव कर दिया. किसी तरह छापामारी दल के लोग जान बचा कर भागे.
इस दौरान विभाग का एक मजदूर विजय कुमार अवैध शराब बेचने वाले समर्थकों के चंगुल में फंस गया. लोगों ने उसे ईंट और लाठी से पीट कर उसका सिर फोड़ दिया. छापामारी दल ने सुखदेवनगर थाना के साथ उपायुक्त व एसएसपी को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त मजदूर को लोगों के चंगुल से छुड़ाया.इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्पाद विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
छापामारी का नेतृत्व विश्वनाथ राम कर रहे थे. अनुसंधानकर्ता सुधीर कुमार व अरूण झा भी छापामारी दल में शामिल थे. बताया जाता है कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ छापामारी दल ने हरमू, कांके, हटिया, चुटिया, पंडरा, कटहल मोड़ के बाद मधुकम में छापामारी करने पहुंची थी. रघुनाथ महतो को जेल भेज दिया गया. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी लगातार छापामारी की जायेगी.