गौरतलब है कि एचइसी के 2200 एकड़ में कोर कैपिटल का निर्माण होना है, जिसमें विधानसभा व हाइकोर्ट का निर्माण आरंभ हो चुका है. सीएम ने कहा कि ग्रेटर रांची के विकास में अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखा जाना है. निर्धारित टाइमलाइन के अंतर्गत कार्यों को पूरा किया जाये. इसके लिए प्रशासनिक अनुमोदन एवं टेंडर की कार्रवाई एक साथ ही की जाये. उन्होंने कहा कि कंसलटेंट द्वारा दिये जाने वाले प्रस्तावित प्रारूप पर सभी विभागों के सचिवों की विस्तृत चर्चा आयोजित करायें, तत्पश्चात जेनरल बॉडी की बैठक बुला कर संशोधित मास्टर प्लान को स्वीकृति के लिए रखें. बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2013–14 के आय–व्यय के लेख को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. बैठक में कोर कैपिटल के तकनीकी पहलुओं सहित नागरिक सुविधाओं, परिवहन, स्वच्छता इत्यादि के संबंध में व्यापक चर्चा हुई.
बैठक में सीएस राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, जीआरडीए के प्रबंध निदेशक सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, भवन निर्माण सचिव केके सोन एवं मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे.