कोशिश यह है कि परंपरागत उद्यमियों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित हो एवं उनके उत्पाद इस प्रकार की गुणवत्ता के हों कि उनकी मांग राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में केंद्रीय पंचायती राज सचिव एमएस विजयानंद से वार्ता कर रहे थे.
Advertisement
कौशल विकास से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार : सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण परंपरागत उद्यमियों को आर्थिक स्वावलंबन एवं रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है. कोशिश यह है कि परंपरागत उद्यमियों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित हो एवं उनके उत्पाद इस प्रकार की गुणवत्ता के हों कि उनकी मांग राष्ट्रीय […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण परंपरागत उद्यमियों को आर्थिक स्वावलंबन एवं रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है.
कोशिश यह है कि परंपरागत उद्यमियों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित हो एवं उनके उत्पाद इस प्रकार की गुणवत्ता के हों कि उनकी मांग राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में केंद्रीय पंचायती राज सचिव एमएस विजयानंद से वार्ता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से सरकार कौशल विकास, स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को विस्तारित कर रही है. पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता से विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रसार आसानी से हो रहा है एवं अधिक से अधिक लोग सरकारी कार्यक्रमों में सहभागिता निभा रहे हैं.
केंद्रीय पंचायती राज सचिव एमएस विजयानंद ने पंचायती राज से संबंधित केंद्र सरकार के प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा कि पंचायती राज के क्षेत्र में झारखंड राज्य में अच्छी प्रगति है. स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक यदि किसी प्रावधान में परिवर्तन का प्रस्ताव हो तो इस पर विचार किया जायेगा.
सीएम के साथ मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, योजना एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, जीआरडीए के एमडी सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा एवं मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement