28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में जेनेरिक दवाएं लिखेंगे डॉक्टर

रांची : अब सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सभी मरीजों (इनडोर और आउटडोर) को जेनेरिक दवाएं ही लिखेंगे़ मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य औषधि नीति 2004 में संशोधन को मंजूरी दे दी गयी़ इसके तहत इसेंशियल ड्रग लिस्ट (आवश्यक दवाओं की सूची) में शामिल दवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जायेंगी़ लाइफ […]

रांची : अब सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सभी मरीजों (इनडोर और आउटडोर) को जेनेरिक दवाएं ही लिखेंगे़ मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य औषधि नीति 2004 में संशोधन को मंजूरी दे दी गयी़ इसके तहत इसेंशियल ड्रग लिस्ट (आवश्यक दवाओं की सूची) में शामिल दवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जायेंगी़ लाइफ सेविंग ड्रग (जीवन रक्षक दवाएं) की खरीद में नेशनल फर्मासिटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की ओर से निर्धारित मूल्य को ही आधार माना जायेगा़ .
खेल पुरस्कार नीति में संशोधन : कैबिनेट ने खेल पुरस्कार नीति में संशोधन किया है़ ओलिंपिक, एशियन गेम्स, ओलिंपियार्ड, सैफ और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि बढ़ा दी है़
ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों को दो करोड़, रजत पदक जीतनेवाले को एक करोड़ और कांस्य पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों को 75 ‌लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.
गोड्डा में प्रभावितों को 1.20 करोड़ देगा राज्य : कैबिनेट ने ओएनजीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को कोल बेड मिथेन की माइनिंग के लिए 75 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र लीज पर देने का फैसला किया है. इनमें 59 किलोमीटर बाेकारो और 16 किलोमीटर रामगढ़ में है. गोड्डा में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के बीच मुआवजे के रूप में 1.20 करोड़ रुपये राज्य सरकार अपने कोष से देगी़ मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित राशि से अधिक देने की घोषणा की थी़ केंद्र सरकार इस मद में 1.76 करोड़ रुपये देगी़
पर्यटक स्थल चार श्रेणियों में बांटे जायेंगे : कैबिनेट ने पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए योजना बना कर उन्हें चार श्रेणियों में बांटने का फैसला किया. ए श्रेण में अंतरराष्ट्रीय स्तर, बी में राष्ट्रीय, सी में राजकीय और डी में स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें