रांची: बोकारो स्थित बेरमो के गांधीनगर में गत 24 जुलाई की रात नक्सलियों की ओर से 34 वाहनों को जलाने के मामले में गृह विभाग ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि घटना को लेकर बोकारो के तत्कालीन एसपी ए विजयालक्ष्मी से स्पष्टीकरण पूछा जाये. साथ ही गांधीनगर और नावाडीह थाना के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाये. गृह विभाग ने कार्रवाई का आदेश बोकारो जोन के आइजी तदाशा मिश्रा की जांच रिपोर्ट के आधार पर दी है.
जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि घटना से पहले शाम में बोकारो के एएसपी अभियान और गांधीनगर व नावाडीह थाना की पुलिस को नक्सलियों की गतिविधि की सूचना थी, लेकिन इन तीनों स्तरों से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी. रिपोर्ट के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली तीन गुटों में बंट कर आये थे. कुछ नक्सली बोलेरो से आये थे,जबकि कुछ बाइक से और कुछ पैदल थे. उन्होंने वाहनों की टंकी को तोड़ कर उसमें आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों के तीनों गुट जैसे आये थे, वैसे ही चले गये. नक्सली करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर रहे और घटना को अंजाम िदया.