Advertisement
रघुवर दास फहरायेंगे झंडा सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
डीसी और एसएसपी ने किया परेड रिहर्सल का निरीक्षण रांची : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा़ मुख्यमंत्री रघुवर दास झंडा फहरायेंगे़ समारोह के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं गुरुवार को परेड का अंतिम रिहर्सल हुआ़ डीसी मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात […]
डीसी और एसएसपी ने किया परेड रिहर्सल का निरीक्षण
रांची : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा़ मुख्यमंत्री रघुवर दास झंडा फहरायेंगे़ समारोह के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं गुरुवार को परेड का अंतिम रिहर्सल हुआ़ डीसी मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने परेड का निरीक्षण किया़
इस दौरान उन्होंने कहा कि समारोह के पश्चात काफी भीड़ हो जाती है़ इस बार इसका ध्यान रखा गया है, पार्किंग बढ़ायी गयी है़ समारोह को लेकर 50 दंडाधिकारी व 200 से अधिक पुलिस के जवान लगाये गये है़ं निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी डॉ जया राय, प्रवीण प्रकाश, सौरभ प्रसाद, नेसार अहमद, राजेश्वर नाथ आलोक, डीएसओ मनोज कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे़
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है: एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे रांची जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है़ रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित कई मुख्य स्थलों पर एसओपी निर्गत कर दिये गये है़ं उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिबंधित दस्ता हैं, जो स्वतंत्रता दिवस का विरोध भी करते है़ं उन इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गयी है़ं यह अभियान 15 अगस्त के बाद भी जारी रहेगा़
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
रांची : मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त स्वत्रंतता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलवा किया गया है़ इस दिन सुबह छह बजे से लेकर रात के नौ बजे तक राजधानी में बड़ वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा़ इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी दिया गया़ कुछ रूट को डायवर्ट करने के साथ-साथ वाहनों के अलग से पड़ाव की व्यवस्था की गयी है़
कुछ स्थानों पर ड्रॉप गेट भी रहेंगे़ ट्रैफिक के अलावा सुरक्षा की अलग से व्यवस्था की गयी है़ इस दौरान कार्यक्रम स्थल और राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 200 जवान तैनात रहेंगे़ इसके अलावा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी़
सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी
रांची. 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एलर्ट जारी कर दिया गया है़ नक्सल और उग्रवाद प्रभावित इलाके के थाना प्रभारियों को नर्देश दिया गया कि वे इस दौरान अपने क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखें और आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करें. रांची पुलिस को स्पेशल ब्रांच की ओर कुछ नक्सलियों की गतिविधि के बारे भी सूचना मिली है़ जिसे लेकर यह आशंका जाहिर की गयी है वे इस दिन किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस इस पर विशेष रूप से निगरानी रख रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement