Advertisement
स्वर्णरेखा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केंद्र से सहयोग मांगा
सीएम ने वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखा पत्र रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखा है. इसमें राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना अंतर्गत रांची नगर निगम क्षेत्र […]
सीएम ने वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखा पत्र
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखा है. इसमें राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना अंतर्गत रांची नगर निगम क्षेत्र के सिवरेज सिस्टम को विकसित करने और स्वर्णरेखा नदी को स्वच्छ रखने में केंद्र अथवा अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण स्रोत से राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त और संरक्षित करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि रांची में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी है. जनसंख्या का दुष्प्रभाव स्वर्णरेखा नदी पर पड़ा है. इसका असर आसपास के समुदाय और वातावरण पर भी पड़ रहा है. झारखंड हाइकोर्ट ने स्वत:संज्ञान लेते हुए नदी को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने का निर्देश भी दिया है.
1319 करोड़ रुपये की है योजना
सीएम ने पत्र में लिखा है कि रांची के अधिकतर सिवरेज और ड्रेनेज का निकास सुवर्णरेखा नदी में हो रहा है. इसे प्रस्तावित डीपीआर के जोन–दो, तीन और चार में शामिल किया गया है. इस योजना की प्राक्कलित राशि 1319 करोड़ रुपये है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि राज्य सरकार ने इसके पहले भी परियोजनाओं की मंजूरी के लिए वन और पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध किया था, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ. श्री दास ने केंद्रीय मंत्री से व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर पहल करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement