Advertisement
झारखंड में विरांग्टे की तरह बनेगा का पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
डीजीपी ने की वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक पुलिस अफसरों की टीम जायेगी मिजोरम, करेगी अध्ययन रांची : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, पदमा और जंगल वार फेयर स्कूल, नेतरहाट को सेना के मिजोरम स्थित विरांग्टे जंगल वार फेयर ट्रेनिंग सेंटर जैसा बनाया जायेगा. दोनों ट्रेनिंग सेंटर को विरांग्टे ट्रेनिंग सेंटर की तरह विकसित करने के लिए […]
डीजीपी ने की वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक
पुलिस अफसरों की टीम जायेगी मिजोरम, करेगी अध्ययन
रांची : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, पदमा और जंगल वार फेयर स्कूल, नेतरहाट को सेना के मिजोरम स्थित विरांग्टे जंगल वार फेयर ट्रेनिंग सेंटर जैसा बनाया जायेगा. दोनों ट्रेनिंग सेंटर को विरांग्टे ट्रेनिंग सेंटर की तरह विकसित करने के लिए झारखंड पुलिस के अधिकारियों की टीम मिजोरम जायेगी. वहां जाकर ट्रेंनिंग सेंटर का अध्ययन करेगी. यह फैसला गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक में लिया गया.
आइजी ट्रेनिंग प्रशांत सिंह मिजोरम जाने वाली टीम का गठन करेंगे. जानकारी के मुताबिक पुलिस आधुनिकीकरण मद में राज्य पुलिस के पास अभी चार करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इसी राशि से दोनों ट्रेनिंग सेंटर को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा और आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा.
गुरुवार को हुई बैठक में पुलिस आधुनिकीकरण मद से राज्य पुलिस के लिए हथियार, कारतूस, वाहन समेत अन्य संसाधनों की खरीद को लेकर भी चर्चा की गयी. आधुनिकीकरण के लिए जिले से आये प्रस्तावों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, एडीजी ट्रेनिंग, एडीजी स्पेशल ब्रांच, आइजी ट्रेनिंग, आइजी प्रोविजन, आइजी सीआइडी, डीआइजी कार्मिक, डीआइजी बजट समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement