Advertisement
गोल्ड मेडलिस्ट गुरवीर की सहायता करेगी सरकार : सीएम
रांची : स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित ओिलंपिक में स्वर्ण पदक जीतनेवाली गुरवीर कौर की सहायता सरकार करेगी. गुरवीर कौर ने मां के साथ प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इसमें मुख्यमंत्री ने सहायता का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण जीवन व्यतीत करनेवाले बच्चे सहानुभूति के मोहताज […]
रांची : स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित ओिलंपिक में स्वर्ण पदक जीतनेवाली गुरवीर कौर की सहायता सरकार करेगी. गुरवीर कौर ने मां के साथ प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इसमें मुख्यमंत्री ने सहायता का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण जीवन व्यतीत करनेवाले बच्चे सहानुभूति के मोहताज नहीं हैं.
वे अपना रास्ता खुद बनायें, इसके लिए परिवार और समाज को निरंतर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने गुरवीर को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की सलाह दी और कहा कि किसी तरह की दिक्कत हो तो सीधे उनसे कहे. गुरवीर ने लॉस एंजलिस में आयोजित स्पेशल ओलंपिक में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है. इससे पहले वह नेशनल गेम्स (स्पेशल ओलंपिक) में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत चुकी है. गुरवीर आशा किरण (स्पेशल स्कूल) टेल्को जमशेदपुर की छात्रा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement