Advertisement
देवघर, बासुकिनाथ में वीआइपी दर्शन बंद
रांची : देवघर के बाबा मंदिर और बासुकिनाथ मंदिर में वीआइपी दर्शन पर रोक लगा दी गयी है़ देवघर और दुमका के उपायुक्त पूरे श्रावणी मेले के दौरान विशेष दर्शन का पास निर्गत नहीं करेंगे़ अब वीआइपी लोगों को भी आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर दोनों जगहों पर बाबा के दर्शन करने […]
रांची : देवघर के बाबा मंदिर और बासुकिनाथ मंदिर में वीआइपी दर्शन पर रोक लगा दी गयी है़ देवघर और दुमका के उपायुक्त पूरे श्रावणी मेले के दौरान विशेष दर्शन का पास निर्गत नहीं करेंगे़ अब वीआइपी लोगों को भी आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर दोनों जगहों पर बाबा के दर्शन करने होंगे. इसके अलावा बाहर से आनेवाले वाहनों के लिए टॉल बैरियर पर रोक रहेगी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है़
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले की महत्ता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को देवघर वासियों के सहयोग से आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. कांवरिया बंधुओं की सहूलियत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
वाहनों पर शुल्क नहीं लगेगा : श्रावणी मेले के दौरान देवघर नगर निगम और बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में वाहनों पर लगनेवाले नगरपालिका शुल्क की वसूली नहीं होगी़ इससे दोनों जगहों पर आवागमन निर्बाध हो सकेगा़ जाम की समस्या नहीं होगी़ देवघर नगर निगम और बासुकिनाथ नगर पंचायत को इससे होनेवाली क्षति की भरपाई राज्य सरकार करेगी़
क्यों उठाया गया कदम
दोनों मंदिर में प्रतिदिन वीआइपी दर्शन की व्यवस्था भी होती थी. इसके लिए अलग से पास निर्गत होता था. इसके चलते अाम श्रद्धालुओं को वीआइपी के जाने तक इंतजार करना पड़ता था. जब वीआइपी दर्शन समाप्त होता था और आम श्रद्धालुओं के लिए गेट खोला जाता था, तब धक्का-मुक्की शुरू हो जाती थी. इसे टालने के लिए ही वीआइपी दर्शन की व्यवस्था समाप्त की गयी है.
बाबाधाम से लौट रहे चार कांवरिये मरे
कोडरमा बाजार. रांची -पटना मुख्य मार्ग पर नौवा माइल के पास बुधवार की शाम करीब पांच बजे सिटी राइड बस और ट्रक में हुई टक्कर में देवघर से लौट रहे चार कांवरियों की मौत हो गयी. तीन दर्जन लोग घायल हुए. इनमें से 15 की स्थिति गंभीर है. 30 घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, देवघर से कांवरियों का जत्था सिटी राइड बस से मतौनी, जिला गोपालगंज लौट रहा था. नौवा माइल के पास ट्रक ने गलत दिशा में आकर बस को टक्कर मार दी. बस से परखचे उड़ गये.
बस की छत पर सवार एक कांविरया सीधे गिर कर ट्रक के चक्का के नीचे आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. प्रभु चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं सदर अस्पताल में 40 वर्षीय लालजी राम व नंद देवी (50) की मौत हुई. घटना की सूचना पर उपायुक्त छवि रंजन, एसी अरविंद कुमार मिश्र, डीएलओ शारदानंद देव, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पहुंचे. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. एसपी नवीन कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी सदर अस्पताल पहुंचे व घायलों की स्थिति की जानकारी ली.
ये हैं घायल कांवरिये : विक्रम भाड़ (60), रामदेव भाड़ (उचका मतौनी), कन्हैया लाल साव (मतौनी), शिव कुमार, कांति देवी, छोटेलाल यादव, रूखिया देवी, हरेंद्र राम, बस चालक अरुण कुमार, राजकुमार (सीवान), विकास कुमार, जवाहिर भाड़, कमलेश कुमार यादव, मनीष कुमार, मीना देवी, सीता देवी, चंद्रावती देवी (बिरहट बाजार), बबलू शर्मा (सीवान), फूलझड़ी देवी, इंदु देवी, सूर्यवती देवी, अशोक कुमार साव, तेतरी देवी, अलका कुमारी, लाल मुनि (मतौनी), रंभा देवी (बिरहट) व अन्य घायल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement