Advertisement
वादाखिलाफी नहीं करे सरकार : मोरचा
रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा कार्यकारिणी समिति एवं जिला प्रभारियों की बैठक मंगलवार को होटल पिनाकल में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों को 15 अगस्त को सम्मानित किये जाने की घोषणा पर विचार किया गया. बैठक में शामिल आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा से आंदोलनकारियों में खुशी की लहर […]
रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा कार्यकारिणी समिति एवं जिला प्रभारियों की बैठक मंगलवार को होटल पिनाकल में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों को 15 अगस्त को सम्मानित किये जाने की घोषणा पर विचार किया गया.
बैठक में शामिल आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा से आंदोलनकारियों में खुशी की लहर थी, पर अब तक इस संबंध में सरकार द्वारा कोई आधिकारिक पहल नहीं की गयी है. लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को अधिसूचना जारी कर अपनी ईमानदारी व प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए थी.
बैठक में उपस्थित कोल्हान क्षेत्र के डेमका सोय अौर सीआर मांझी ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री अगर वादा खिलाफी करते हैं, तो उन्हें कोल्हान इलाके में घुसने नहीं दिया जायेगा. बाबूराम मुर्मू ने कहा कि संथाल क्षेत्र में भी आंदोलनकारी मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे. पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि अभी तक सिमडेगा क्षेत्र में एक भी आंदोलनकारी का नाम सूची में दर्ज नहीं किया गया है यह शर्म की बात है.
आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य सुनील फकीरा ने कहा कि झारखंड आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को चाहे वे जेल गये हो अथवा नहीं, आंदोलनकारी के रूप में माना जाना चािहए. आंदोलनकारी व अधिवक्ता मुमताज खान ने कहा कि आंदोलनकारियों के साथ अगर वादा खिलाफी होती है, तो सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में प्रवीण केसरी, आनंद तिवारी, शहजाद अनवर, सरवर, प्रो विनोद भगत, लॉरेंस बाखला, सुभाष भगत, रवि हेंब्रोंम, राजेंद्र मेहता, सुशीला एक्का, अनवर खान, रामशरण विश्वकर्मा सहित अन्य उपिस्थत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement