Advertisement
सरकार की रीढ़ हैं गांव, इनका विकास करें : नीलकंठ
बेहतर कार्य करनेवाले जिप अध्यक्ष, प्रमुख व मुखिया सम्मानित किये गये रांची : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नील कंठ सिंह मुंडा ने कहा कि गांव सरकार की रीढ़ है. इसके विकास से ही राज्य का विकास होगा. अगर यह मजबूत होगा, तो सरकार भी मजबूत होगी. यानी गांवों के विकास से ही देश का […]
बेहतर कार्य करनेवाले जिप अध्यक्ष, प्रमुख व मुखिया सम्मानित किये गये
रांची : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नील कंठ सिंह मुंडा ने कहा कि गांव सरकार की रीढ़ है. इसके विकास से ही राज्य का विकास होगा. अगर यह मजबूत होगा, तो सरकार भी मजबूत होगी. यानी गांवों के विकास से ही देश का विकास भी होगा. मंत्री ने कहा कि देश गांवों पर निर्भर है. जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, राज्य-देश विकसित नहीं हो सकेगा. श्री मुंडा सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित नये सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. यहां पर बेहतर कार्य करनेवाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.
अधिकार मांगते समय बीत गया : मंत्री ने कहा कि पंचायती व्यवस्था के तहत अधिकार मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं मिला. अधिकार मांगते समय बीत गया. अब इस पर सरकार गंभीर है. पूरा अधिकार दिलाया जायेगा. सरकार ने जिला परिषद को डीआरडीए का अधिकार दिलाया है.
सीएम प्रोत्साहन योजना चलेगी : उन्होंने बताया कि सरकार ने इस तरह के सम्मान के अलावा सीएम प्रोत्साहन योजना चलाने का फैसला लिया है. मनरेगा से लेकर स्वास्थ्य कार्यों आदि में इसे लागू किया जायेगा.
मनरेगा से गांव का विकास होगा : मंत्री ने कहा कि मनरेगा से ही गांव का विकास हो सकेगा. यह केंद्र सरकार का भी मानना है. इस वित्तीय वर्ष में हम मनरेगा पर तीन से चार गुणा अधिक खर्च करेंगे. मौके पर प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि एेसे सम्मान से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. प्रयास हो रहा है कि पंचायतों को पूरा अधिकार मिले.
उन्होंने कहा कि योजनाअों का चयन ऐसा करें कि इसका वास्तविक लाभ लोगों को मिले. पंचायती राज सचिव डॉ प्रवीण शंकर ने पुरस्कार के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की चयन प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी है. इसके बाद इन्हें पुरस्कृत किया गया.
क्या कहा पुरस्कृत प्रतिनिधियों नेसम्मान पाकर गौरव महसूस हुआ है. मौका मिलेगा, तो और अच्छा काम करेंगे. ठीक से अधिकार नहीं मिला, नहीं तो और भी काम करती
मीना देवी, अध्यक्ष जिप गिरिडीह
पंचायती व्यवस्था से गांवों का कायाकल्प हो जायेगा. हमने केंद्रीय योजनाअों को गांवों में लागू कराया. सरकार के भवन को किराये में देकर डीएवी स्कूल से आय का स्रोत तैयार कराया है.
अशोक यादव, प्रमुख, देवीपुर
पुरस्कृत होकर बहुत खुशी हो रही है. यह पूरे जिला के लिए गौरव की बात है. हमने सबके साथ मिल कर अच्छा काम किया है. जिसका यह नतीजा है.:
हिमांशु शेखर यादव, मुखिया, कटवन देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement