Advertisement
सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस
रांची : कांग्रेस पार्टी प्रखंड स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ आंदोलन करेगी. यह निर्णय सोमवार को रांची जिला (ग्रामीण) कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. इसमें भाजपा की जन विरोधी नीतियों और स्थानीय मुद्दों को लेकर रणनीति बनायी गयी. इसको लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. ओरमांझी और नामकुम […]
रांची : कांग्रेस पार्टी प्रखंड स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ आंदोलन करेगी. यह निर्णय सोमवार को रांची जिला (ग्रामीण) कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. इसमें भाजपा की जन विरोधी नीतियों और स्थानीय मुद्दों को लेकर रणनीति बनायी गयी. इसको लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की गयी.
ओरमांझी और नामकुम प्रखंड के लिए लाल मुकेश नाथ शाहदेव, राजेश कच्छप, सिल्ली, राहे और सोनाहातु के लिए राकेश किरण, रविंद्र नाथ महतो, ज्योति कोईरी, तमाड़ के लिए अजय साहु, बुंडू के लिए दिलेश्वर महतो, बेड़ो और इटकी के लिए एम ओहदार, फिरोज अख्तर, बुढ़मू एवं खलारी के लिए पीके चौधरी, मांडर और रातू के लिए मेरी तिर्की और चान्हो के लिए राजेश सिंह को प्रभारी बनाया गया.
बैठक में लोहरदगा विधानसभा उप–चुनाव को चुनौती के रूप में लेने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता रमा खलखो व संचालन सैयद अफसर शाह ने किया. इस अवसर पर लाल मुकेश नाथ शाहदेव, अजय साहु, शिशिर लकड़ा, राज किशोर सिंह लकड़ा, अशोक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. बैठक के अंत में देवघर में घटी घटना की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही घटना की न्यायिक जांच कराकर सुरक्षा व्यवस्था में विफल प्रशासिनक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement