रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कोल ब्लॉक आवंटियों को अगले 10 दिनों में भूमि हस्तांतरण के निर्देश दिये हैं. द कोल माइंस (स्पेशल प्रोविजन) ऑर्डिनेंस : 2014 के तहत आयोजित की गयी नीलामी के बाद सफल कुल दस कोल ब्लॉक के लिए वेस्टिंग ऑर्डर निर्गत किये गये हैं.
मामले की समीक्षा करते हुए श्री राजीव गौबा ने कोल ब्लॉक से संबंधित जिलाें के उपायुक्तों को भूमि हस्तांतरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिये.
उन्होंने राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को अगले दस दिनों के अंदर भूमि हस्तांतरण के मामलों की मॉनिटरिंग कर प्रगति प्रतिवेदन देने को कहा. मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार द्वारा की गयी ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से किये गये कोल ब्लॉक आवंटियों की समस्याएं भी सुनी.
मेसर्स हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्सार पाॅवर एपी लिमिटेड, वेस्ट बंगाल पाॅवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, मेसर्स जेएसडब्यू लिमिटेड, मेसर्स उषा मार्टिन लिमिटेड, मेसर्स आरण्या माइंस लिमिटेड और मेसर्स अडाणी पाॅवर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव को समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह, खान सचिव एसके सत्पथी, भू राजस्व सचिव केके सोन समेत गोड्डा, हजारीबाग, पलामू, पाकुड़ व लातेहार के उपायुक्त उपस्थित थे.