Advertisement
दुर्गा पूजा से पहले गली मोहल्ले जगमग होंगे
रांची : राजधानी की गली मोहल्ले की सड़कें दुर्गा पूजा से पहले एलइडी लाइट से जगमग होंगी. गली मोहल्ले में इस बार नगर निगम द्वारा तीन हजार से अधिक लाइटें लगायी जायेंगी. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने लाइट खरीदारी के संबंध में सभी पार्षदों से सूची मांगी थी. पार्षदों ने तीन हजार एलइडी लाइट की […]
रांची : राजधानी की गली मोहल्ले की सड़कें दुर्गा पूजा से पहले एलइडी लाइट से जगमग होंगी. गली मोहल्ले में इस बार नगर निगम द्वारा तीन हजार से अधिक लाइटें लगायी जायेंगी. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने लाइट खरीदारी के संबंध में सभी पार्षदों से सूची मांगी थी. पार्षदों ने तीन हजार एलइडी लाइट की सूची निगम को उपलब्ध करायी. इस सूची के अनुसार निगम हर वार्ड में एलइडी लाइटें लगायेगा. निगम अधिकारियों की मानें तो दुर्गा पूजा से पहले इन सभी लाइटों को गली मोहल्ले में लगाया जायेगा.
मुख्य सड़कों पर लगायी जा रही एलइडी
नगर निगम द्वारा इसके पूर्व शहर की सभी प्रमुख सड़कों में चार हजार एलइडी लाइटें लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत हरमू रोड, बरियातू रोड, मोरहाबादी मैदान,बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन सड़क सहित अन्य सड़कों में एलइडी लाइटें लगायी जा चुकी हैं.
झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को झारखंड में लागू करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इसमें सरकार की ओर से बताया गया कि रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, देवघर, धनबाद व आसपास के नगर निकायों में अगले माह से फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे शुरू किया जायेगा. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया. खंडपीठ ने आग्रह स्वीकार करते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 13 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की.
राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर ने खंडपीठ को बताया कि नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन 31 मार्च 2014 को लागू किया गया था. इसके तहत निदेशक म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन को एसयूएलएम का मिशन डायरेक्टर बनाया गया है. 26 मई को राज्य स्तरीय गवर्निंग काउंसिल व कार्यकारी समिति गठित की गयी. राज्य से लेकर जिला स्तर पर भी काम होगा. गौरतलब है कि प्रार्थी नेशनल हॉकर फेडरेशन रांची की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement