Advertisement
देवघर के डीसी, एसपी, सिविल सर्जन सस्पेंड
देवघर मंदिर के पास हुए हादसे के बाद सरकार ने की कार्रवाई रांची : देवघर घटना के बाद वहां के डीसी अमित कुमार, एसपी पी मुरुगन, रीजनल डाइरेक्टर हेल्थ शिवकुमार अौर सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कर्तव्य में चूक को ध्यान में रखते हुए इन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई […]
देवघर मंदिर के पास हुए हादसे के बाद सरकार ने की कार्रवाई
रांची : देवघर घटना के बाद वहां के डीसी अमित कुमार, एसपी पी मुरुगन, रीजनल डाइरेक्टर हेल्थ शिवकुमार अौर सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कर्तव्य में चूक को ध्यान में रखते हुए इन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. यह जानकारी प्रधान गृह सचिव एनएन पांडेय ने सोमवार की शाम सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
प्रधान गृह सचिव ने बताया कि घटना के बाद उनके नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच की. टीम में एडीजी अभियान एसएन प्रधान, आरइअो सचिव एमआर मीणा, स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख सुमंत मिश्रा ने घटना की जांच की. जांच में यह पाया गया कि बेलाबगान की घटना प्रशासनिक चूक की वजह से हुई है. जांच टीम जल्द ही अपनी रिपाेर्ट सरकार को सौंप देगी. गृह सचिव ने बताया कि बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार को देवघर का डीसी बनाया गया है और दुमका के एसपी विपुल शुक्ला को स्थानांतिरत करते हुए उन्हें देवघर का एसपी बनाया गया है. निगरानी के आइजी मुरारी लाल मीणा को देवघर भेजा गया है. वह विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. साथ ही घटना की समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे. सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघर में पहले से दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी थी.
घटना के बाद रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की दो और सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को देवघर में तैनात कर दिया गया है. घटना में मरने वालों की कुल संख्या 10 है. इसमें नौ पुरुष व एक महिला शामिल है. पांच मृतकों की पहचान हो चुकी है. गंभीर रूप से घायल चार घायलों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची लाया गया. सभी को रिम्स में भरती कराया गया है.
प्रधान गृह सचिव ने जांच में मिली प्रशासनिक चूक के बारे में बताया कि बेलाबगान में भीड़ को लाईन में लगाने के लिए व्यवस्था नहीं की गयी थी. भीड़ के नियंत्रित करने के लिए निदेर्श देने वाला कोई पदाधिकारी नहीं था. रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी. घटनास्थल पर बेरिकेडिंग नहीं किया गया था. इस कारण कुछ कांवड़िये लाईन के बीच में घूस गये थे. इस कारण वहां पर धक्का-मुक्की की घटना हुई. जिसके बाद कुछ लोग महिलाअों को बचाने के लिए इधर-उघर हुए अौर भगदड़ मच गयी. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए. घटनास्थल पर धलान होने के कारण भी भगदड़ ज्यादा बढ़ा. जांच टीम ने यह भी पाया है कि सदर अस्पताल में घायलों के इलाज में लापरवाही हुई. रीजनल डाइरेक्टर हेल्थ, जांच टीम के सामने नहीं आये. इन कारणों से रीजनल डाइरेक्टर हेल्थ और सिवल सर्जन के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
डीसी-एसपी के निलंबन की अधिसूचना जारी
रांची. राज्य सरकार ने देवघर के डीसी-एसपी को निलंबित करने की अधिसचूना जारी कर दी है. कार्मिक विभाग की ओर से दो अधिसूचना जारी की गयी है. एक में देवघर के डीसी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे में राहुल पुरवार को देवघर का डीसी बनाया गया है. गृह विभाग की तरफ से तीन अधिसूचना जारी की गयी है. एक अधिसूचना में देवघर के एसपी पी मुरुगन को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया. दूसरी अधिसूचना में दुमका के एसपी विपुल शुक्ला को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. एक अन्य अधिसूचना में दुमका प्रमंडल के डीआइजी देवबिहारी शमार् को दुमका एसपी का अतिरक्त प्रभार दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement