19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायलों का रिम्स में चल रहा इलाज

देवघर में सोमवार तड़के हुई भगदड़ में घायल चार कांवरियों को रिम्स में भरती कराया गया है. घायल अभिजीत की स्थिति गंभीर है़ उसका इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की देखरेख में चल रहा है. इमरजेंसी में इलाज के बाद चारों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भरती किया गया है. तीन घायल […]

देवघर में सोमवार तड़के हुई भगदड़ में घायल चार कांवरियों को रिम्स में भरती कराया गया है. घायल अभिजीत की स्थिति गंभीर है़ उसका इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की देखरेख में चल रहा है. इमरजेंसी में इलाज के बाद चारों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भरती किया गया है.

तीन घायल रानी देवी, अजीत कुमार गुप्ता, बजरंग प्रसाद को सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ एनके झा की देखरेख में चल रहा है. अभिजीत सहित सभी घायलों का रिम्स में सिटी स्कैन किया गया, क्योंकि देवघर में सीटी स्कैन की रिपोर्ट भेजी गयी़ सीटी स्कैन की फिल्म नहीं होने पर रिम्स में दुबारा जांच करायी गयी. अजीत कुमार को भी ज्यादा चोटें आयी हैं. हालाकि उसकी स्थित खतरे से बाहर है.

राज्य एवं केंद्र की है नजर: सीपी सिंह

रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सोमवार को देवघर से अाये घायलों से मुलाकात किये. वह रात साढे आठ बजे रिम्स पहुंचे एवं घायलों का हालचाल पूछा. रिम्स प्रबंधन द्वारा सुविधा की जानकारी प्राप्त की एवं दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि देवघर की घटना दुखद है. व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं है, इसके बावजूद कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. देवघर पर केंद्र सरकार एवं राज्य दोनों की नजर है. प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री स्वयं नजर रखे हुए है. अफवाह फैलाने वाले एेसे गलत काम नहीं करे.

नेता प्रतिपक्ष और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने देवघर की घटना को प्रशासन और सरकार की विफलता बतायी है. उन्होंने देवघर घटना पर संवेदना प्रकट की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है. अपने आवास में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि देवघर में वर्षों से लाखों की तादाद में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. यह सब जानते हुए भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते यह घटना हुई.

श्री सोरेन ने कहा कि देवघर में सरकार के दो-दो मंत्री है. प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है. इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक होना प्रशासनिक और सरकार की विफलता है. देवघर में बिजली का घोर अभाव है. बिजली न रहने और अंधेरा होने की वजह से भगदड़ हुई. वह भी मंदिर परिसर से 10 किमी दूर जहां सड़कें भी काफी चौड़ी हैं. देवघर के इतिहास में इतनी बड़ी घटना नहीं हुई होगी. श्री सोरेन ने आरोप लगाया कि पुलिस की लाठीचार्ज की वजह से भगदड़ मची. श्रद्धालुओं पर लाठी बरसाये गये, जूते-चप्पल चलाये गये. उन्होंने कहा कि सरकार की कोई तैयारी नहीं थी. अब सरकार जांच कराकर क्या कर लेगी. स्पेशल डीसी और एसपी की नियुक्ति पहले क्यों नहीं की गयी. अस्पताल में भी डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी. श्री सोरेन ने कहा कि यह सरकार केवल घोषणावाली सरकार बनकर रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें