24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में शीर्ष पद संभाल रहे झारखंड के आदिवासी

दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मना रही है. इस दौरान आदिवासियों के हालात, उनकी समस्याओं, उनकी उपलब्धि पर चर्चा हो रही है. प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले इस समुदाय ने कई क्षेत्रों में देश-दुनिया को राह दिखायी है. संसाधनों के अभाव के बावजूद आदिवासी समुदाय से ऐसी प्रतिभाएं आगे निकली हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में […]

दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मना रही है. इस दौरान आदिवासियों के हालात, उनकी समस्याओं, उनकी उपलब्धि पर चर्चा हो रही है. प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले इस समुदाय ने कई क्षेत्रों में देश-दुनिया को राह दिखायी है. संसाधनों के अभाव के बावजूद आदिवासी समुदाय से ऐसी प्रतिभाएं आगे निकली हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी ताकत का अहसास करा रही हैं.
झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है, जहां के अनेक लोग (आदिवासी) देश में महत्वपूर्ण पदोंे पर विराजमान होकर झारखंड का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. कई क्षेत्रों में यह आदिवासी समुदाय अनुकरणीय है. यह वह समुदाय है जहां बेटियों को बोझ नहीं माना जाता. इसी सोच का फल है कि झारखंड में आदिवासी महिलाओं की आबादी आदिवासी पुरुषों की आबादी से ज्यादा है. (आंकड़ा देखिए 2011 जनगणना का). इस सोच पर हम सभी को गर्व है.
राजीव टोपनो : पीएम के निजी सचिव हैं
झारखंड के रहनेवाले गुजरात कैडर के 1996 बैच के आइएएस अफसर राजीव टोपनो पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव है़ं राजीव टोपनो के माता-पिता रांची के चुनवाटोली में रहते है़ं राजीव पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यालय में गुजरात कैडर के एकमात्र अफसर रहे हैं. गुजरात भूकंप के दौरान कच्छ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे़
2009 में वह बतौर डिप्टी सेक्रेटरी प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े़ राजीव टोपनो ने ग्रेजुएशन का परीक्षाफल आने से पहले ही अपने प्रथम प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी़ उनके पिता डी टोपनो ईस्टर्न रेलवे में क्लास वन ऑफिसर थे़ मां मंजुला टोप्पो संत थॉमस, कोलकाता में शिक्षिका थीं
राजीव की पढ़ाई संत पॉल व संत थॉमस स्कूल कोलकाता में हुई थी़ इसके बाद उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से ग्रेजुएशन किया़ राजीव के छोटे भाई रवि इंफोसिस में हैं और लंदन में पदस्थापित हैं ़ वहीं बहन नीलिमा निफ्ट, पटना में एसोसिएट प्रोफेसर है़ं
रत्नाकर भेंगरा : राज्य के दूसरे आदिवासी जज
रत्नाकर भेंगरा बार कोटे से जज बननेवाले पहले आदिवासी अधिवक्ता हैं. न्यायिक सेवा के लक्ष्मण उरांव 2002 में पहले आदिवासी न्यायाधीश बने थे. हालांिक वह बार कोटे से नहीं थे. पूर्व में वकालत से जुड़े रत्नाकर भेंगरा ने माउंट हरमन स्कूल दार्जििलंग व किरोड़ीमल कॉलेज नयी दिल्ली से पढ़ायी की है. उन्होंने कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासियों का पक्ष भी रखा है.
अजय : एमपी में गवर्नर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी
हजारीबाग के अजय तिर्की मध्य प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी है़ं वह मध्य प्रदेश के राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी है़ं वह मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके है़ं मध्य प्रदेश में वह लेबर, रूरल डेवलपमेंट, लैंड रेवेन्यू मैनेजमेंट, प्लानिंग एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन रह चुके हैं. एग्रीकल्चर एंड को-ऑपरेशन को-ऑपरेटिव्स, लोकल सेल्फ गर्वनमेंट व पंचायती राज, डिवीजनल एडमिनिस्ट्रेशन, लेबर एंड इंप्लायमेंट व अन्य विभागों अपनी सेवा दी है़ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रक्षा विभाग में भी कार्य किया है. उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज रांची से ग्रेजुएशन (इंग्लिश ऑनर्स) किया है़
स्वाति : लॉरेटो में पढ़ी है तेलंगाना की आइपीएस
तेलंगाना की चर्चित आइपीएस अफसर स्वाति लकड़ा हैदराबाद में एडिशनल कमिश्नर क्राइम के पद पर हैं. हैदराबाद में वह ‘शी’ टीम का नेतृत्व कर रही हैं, जो महिला उत्पीड़न के खिलाफ कार्यरत है़ पहले वह विशाखापत्तनम रेंज की डीआइजी थीं स्वाति ने लॉरेटो कांवेंट रांची में स्कूली शिक्षा हासिल की़ वह रांची की पंचवटी, साउथ ईस्टर्न रेलवे कॉलोनी की रहनेवाली है़ं
आशीष भेंगरा : चेन्नई में डीजी हैं तोरपा निवासी
तोरपा के चुरगी, मनहातू गांव के रहनेवाले आइपीएस अधिकारी आशीष भेंगरा चेन्नई में डायरेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस (डीजी) स्टेट क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के पद पर कार्यरत है़ं
आशीष भेंगरा ने माउंट हरमन स्कूल दार्जििलंग और संत स्टीफंस
कॉलेज दिल्ली से अपनी पढ़ाईपूरी की है़
बेनहर एक्का : आंध्रप्रदेश के कल्याण सचिव हैं
बेनहर महेश दत्त एक्का आंध्र प्रदेश के कल्याण सचिव सह आंध्र प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन व हाउसिंग कमिश्नर है़ं उन्होंने लैंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, सीड्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, फाइनांस डिपार्टमेंट, रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट सहित आंध्र के विभिन्न कैडरों में अपनी सेवा दी है़ उन्होंने जमशेदपुर में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है़ संत जेवियर्स रांची से इंटर व दिल्ली विवि से एमए किया है.
वीणा तिर्की : इंडियन फॉरेन सर्विस में हैं
रांची की वीणा प्रभा तिर्की इंडियन फॉरेन सर्विस में बतौर अंडर सेक्रेटरी कार्यरत हैं. उन्होंने पिछले साल सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी़ उनकी स्कूली शिक्षा रांची के हिंदी माध्यम के स्कूल उर्सुलाइन कांवेंट में हुई़ इसके बाद उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज रांची व दिल्ली में पढ़ाई की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें