10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति की एस-क्रॉस लांच

रांची : मारुति सुजुकी ने शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में अपनी प्रीमियम कार क्रॉसओवर एस-क्रॉस की लांचिंग की. झारखंड में कंपनी ने यह कार दो डीजल इंजनों, डीडीआइएस 200 एवं डीडीआइएस 320 को बाजार में उतारा है. एस-क्रास केवल नेक्सा से बेचा जानेवाला पहला मॉडल है. ईस्ट जोन के कॉमर्शियल बिजनेस हेड रोहित अग्निहोत्री […]

रांची : मारुति सुजुकी ने शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में अपनी प्रीमियम कार क्रॉसओवर एस-क्रॉस की लांचिंग की. झारखंड में कंपनी ने यह कार दो डीजल इंजनों, डीडीआइएस 200 एवं डीडीआइएस 320 को बाजार में उतारा है. एस-क्रास केवल नेक्सा से बेचा जानेवाला पहला मॉडल है.
ईस्ट जोन के कॉमर्शियल बिजनेस हेड रोहित अग्निहोत्री एवं रीजनल मैनेजर आशुतोष चौबे ने कार की लांचिंग की . रोहित अग्‍िहोत्री ने बताया कि यह झारखंड की सड़कों के लिए बेहतर है. पूरी लग्जरी कार है. कार का इंटीरियर सुंदर एवं आकर्षक है. कार में ज्यादा स्पेश है, जिसके कारण एस-क्रॉस बहुत पसंद किया जा रहा है. डीडीआइएस 200 का माइलेज 23.65 किमी प्रति लीटर एवं डीडीआइएस 320 का माइलेज 22.70 किमी प्रति लीटर है.
एस-क्रास की खासियत : एस-क्रॉस को विशेष डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. कार का प्रारूप तैयार करते समय इमोशंस, क्वालिटी एवं एयरो डायनॉमिक्स के थीम का खास ध्यान रखा गया है. रिच, प्रीमियम एवं विशाल केबिन के कारण एस-क्रॉस अन्य कार से अलग है.
कार में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. कार की बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बना है. फ्रंट सीट प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर लगे हैं. एस प्रतीक चिह्न् के साथ सुजुकी ग्रिल, एचआइडी (हाइ इंटेंसिटी डिसचार्ज प्रोजेक्टर हेडलैंप्स) की विशेषता है. कार के सभी वेरिएंट में एबीएस, आल व्हील डिस्क ब्रेकर एवं डय़ूल एयरबैग दिये गये हैं. दुर्घटना से बचने के लिए एस क्रांस सबसे आगे है.
कार की लंबाई 4300 एमएम, चौड़ाई 1765 एमएम, उंचाई 1590 एमएम एवं व्हील बेस 2600 एमएम है. दो इंजन विकल्प हैं, जिसमें 1.3 डीडीआइएस 200 एवं 1.6 डीडीआइएस 320 में उपलब्ध है. वैरिएबल ज्योमेट्री टबरेचाजर्र (वीजीटी) की शक्ति से चलनेवाली ये कार बेहतरीन परफॉमेर्ंस देती है. इसमें हाई टॉक, कम ईंधन की खपत एवं कम उत्सजर्न होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें