Advertisement
बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव, टाटा पावर और आरइसी ने दिया प्रस्ताव
रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में वितरण व्यवस्था मजबूत करने का प्रस्ताव रांची : राज्य के चार शहरों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग विद्युत सर्किल में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव आरइसी व टाटा पावर ने दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष सीएम आवास में शनिवार को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन पावर […]
रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में वितरण व्यवस्था मजबूत करने का प्रस्ताव
रांची : राज्य के चार शहरों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग विद्युत सर्किल में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव आरइसी व टाटा पावर ने दिया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष सीएम आवास में शनिवार को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (आरइसीपीडीसीएल) व टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने संयुक्त रूप से यह काम करने का प्रस्ताव दिया है. टीपीडीडीएल के सीइओ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि पूरे सिस्टम को आइटी बेस्ड कर दिया जायेगा. इससे उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग से लेकर बिलिंग करने व बिल कलेक्शन तक की सुविधा आसान हो जायेगी.
उपभोक्ताओं के घर से ही बिल कलेक्शन कर लिया जायेगा. वहीं फॉल्ट आने पर बिजली कटने की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. शायद ही कभी बिजली कटने की समस्या होगी. इसके लिए पूरे सिस्टम को कंप्यूटर से जोड़ दिया जायेगा.
श्री सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा झारखंड को नेटवर्क प्लानिंग एंड सिस्टम बनाने, घाटा कम करने, मीटरिंग करने, कंज्यूमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिस्टम, बिलिंग सॉल्यूशन ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग और डाटा एनेलाइसिस का प्रस्ताव दिया गया है.
श्री सिन्हा ने कहा कि विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार 60 फीसदी राशि देगी और राज्य सरकार को 40 फीसदी खर्च करना होगा. इससे राज्य में बिजली व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. अब इस पर सरकार को निर्णय लेना है.
श्री सिन्हा ने बताया कि टाटा पावर और आरइसी ने दिल्ली, गोवा, नोयडा, गाजियाबाद, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं प. बंगाल में किये जा रहे कार्यो से भी सीएम को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में घाटा कम होता जा रहा है और राजस्व वृद्धि में इजाफा हो रहा है.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की बिजली से आने वाले दिनों में पूरा देश रोशन होगा. उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन लॉस और आपूर्ति की गई बिजली के विरुद्ध कम राजस्व की प्राप्ति झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है.
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सीएम के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, बिजली वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार, टाटा पावर आरइसी के निदेशक दिनेश अरोड़ा, टाटा पावर के विवेक सिंगल, राकेश रंजन व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement