Advertisement
किसानों के खाते में दी जायेगी राशि : मंत्री
गुजरात में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अधिकारियों से की मुलाकात राज्य में पौधा वितरण में मिलनेवाली शिकायतें दूर की जायेगी रांची : राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह पांच दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने वहां शनिवार को अधिकारियों के साथ बात की. वहां की व्यवस्था देखने के बाद बताया कि […]
गुजरात में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अधिकारियों से की मुलाकात
राज्य में पौधा वितरण में मिलनेवाली शिकायतें दूर की जायेगी
रांची : राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह पांच दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने वहां शनिवार को अधिकारियों के साथ बात की. वहां की व्यवस्था देखने के बाद बताया कि गुजरात में उद्यान प्रक्षेत्र में काम करने के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगा जाता है. ऑन लाइन आवेदन के बाद ही उनके खेतों में योजना का क्रियान्वयन होता है.
योजना के कार्यान्वयन के बाद राशि सीधे किसानों के खाते में जाती है. झारखंड में भी इसी तरह का प्रयोग किया जायेगा. किसानों को खेतों में लगाये जानेवाले पौधे पर मिलने वाली अनुदान की राशि अब सीधे खाते में दी जायेगी.
इससे राज्य में पौधा वितरण में मिलनेवाली गड़बड़ी की शिकायत को दूर किया जा सकेगा. मंत्री श्री सिंह ने बैठक में बीज निगम के कार्यो की भी जानकारी ली. वहीं निगम के अनुरूप झारखंड में बीज वितरण निगम गठित करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बीज उत्पादन और वितरण में जो गड़बड़ियों की शिकायत मिलती है, उसे दूर की जा सकेगी. मंत्री ने मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में गुजरात में किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली. बैठक में गुजरात की कृषि निदेशक गीता पटेल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ बारूड, पशुपालन विभाग के अधिकारी राकेश पटेल और पंकज सिजरिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement