मनरेगा में सोशल ऑडिट पर आयोजित कार्यशाला में बोले ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव
रांची : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि मनरेगा की सफलता के लिए जन भागीदारी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग के यह सफल नहीं हो सकता. लोगों को जागरूक बनाने की जरूरत है.
श्री सिन्हा ने कहा कि मनरेगा में सोशल ऑडिट का रिजल्ट बेहतर नहीं आया है. मनरेगा की असफलता पर जेइ, मेठ, रोजगार सेवक की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सही आंकड़े भी सामने नहीं आ रहे हैं.
अगर सोशल ऑडिट सफल हो, तो लोगों को इसका लाभ मिलेगा. श्री सिन्हा शनिवार को सर्ड में मनरेगा में सोशल ऑडिट पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. जन संवाद कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त परितोष उपाध्याय, ज्यां द्रेज, बलराम ने भी अपनी बातें रखी. इन्होंने भी मनरेगा में सोशल ऑडिट पर प्रकाश डाला.
नाराज हुए सचिव : कार्यशाला के दौरान ये बातें सामने आयी कि बैंक व डाकघरों से मजदूरों के भुगतान में विलंब हो रही है.
इस पर सचिव ने काफी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही भुगतान की स्थिति दुरुस्त करने को कहा. इस क्रम में रांची जिला में जॉब कार्ड समाप्त होने का मामला भी आया. इस पर भी सचिव नाराज हुए. उन्हें बताया गया कि यह छपने के लिए दे दिया गया है. दो-तीन दिनों में आ जायेगा.