Advertisement
सीएम ने इइ को किया बरखास्त
कार्यपालक अभियंता पर 1.12 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल रांची-2 के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता प्रेमनाथ साह को सेवा से बरखास्त किये जाने का आदेश दिया है. निगरानी के प्रारंभिक अनुसंधान में श्री साह के विरुद्ध लगभग एक करोड़ 12 लाख […]
कार्यपालक अभियंता पर 1.12 करोड़ की
अवैध संपत्ति
अर्जित करने की पुष्टि हुई
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल रांची-2 के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता प्रेमनाथ साह को सेवा से बरखास्त किये जाने का आदेश दिया है. निगरानी के प्रारंभिक अनुसंधान में श्री साह के विरुद्ध लगभग एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 586 रुपये की अवैध संपत्ति अजिर्त करने की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि श्री साह को रामगढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में लगभग 23 लाख रुपये नगद के साथ 18.8.2013 को पकड़ा था. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. उसी समय उन्हें निलंबित भी कर दिया था. अब सीएम ने आरोप की पुष्टि होने पर उन्हेंसेवा से बरखास्त करने का आदेश दिया है.
सीबीआइ जांच पूरी होने तक निगरानी जांच स्थगित : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने त्वरित ऊर्जा विकास सुधार कार्यक्रम (एपीडीआरपी) रांची, खूंटी, रामगढ़, जामताड़ा एवं पाकुड़ में अनियमितता एवं मैथन- जामताड़ा 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन में बरती गयी अनियमितता में सीबीआइ जांच पूरी होने तक निगरानी जांच स्थगित रखने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने सीडब्लूजेसी नंबर-1793/01 में इन मामलों की जांच सीबीआइ से कराये जाने का आदेश दिया गया था.
आरओबी बनाने की मंजूरी : देवघर नगर निगम अंतर्गत पटना-हावड़ा मुख्य रेल लाइन में संथाली ग्राम एवं आस-पास के इलाकों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी है.
इस आरओबी के निर्माण पर लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये का व्यय भार राज्य सरकार वहन करेगी. वर्षो से इस आरओबी की मांग की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement