रांची: रांची विवि प्रशासन ने डोरंडा कॉलेज के सात शिक्षकों को डिबार से मुक्त कर दिया है. कुलपति डॉ एलएन भगत के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. डिबार से मुक्त किये गये शिक्षकों में डॉ क्यूम अब्दाली, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ मुश्ताक अहमद, प्रो एसडी लाल, प्रो एनके मिश्र, प्रो बीके मंडल और प्रो आरबी तिवारी शामिल हैं.
इन शिक्षकों पर 30 जून को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दौरान सहायक केंद्राधीक्षक के रूप में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था. उक्त केंद्र पर परीक्षार्थियों को सीटें नहीं मिलने के कारण हंगामा हुआ था.
साथ ही कई विद्यार्थियों ने उत्तर-पुस्तिकाएं फाड़ दी थीं. फलस्वरूप यूजीसी को उक्त केंद्र की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इसके बाद ही विवि ने सभी सहायक केंद्राधीक्षकों पर कार्रवाई की थी. हालांकि, बाद में यूजीसी ने उक्त केंद्र की पुनर्परीक्षा ले ली थी.