Advertisement
एयरपोर्ट में बढ़ेगी सुविधाएं
प्रबंधन ने निविदा निकाली रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों को आनेवाले दिनों में कई सुविधाएं मिलेंगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए निविदा भी निकाली है. न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में स्नैक्स, चॉकलेट, मिठाई व नमकीन का काउंटर, रेस्टूरेंट, खुदरा शराब दुकान, पर्यटन के लिए जानकारी काउंटर, बिल्डिंग के अंदर और बाहर वाइ-फाइ सुविधा मिलेगी. […]
प्रबंधन ने निविदा निकाली
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों को आनेवाले दिनों में कई सुविधाएं मिलेंगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए निविदा भी निकाली है.
न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में स्नैक्स, चॉकलेट, मिठाई व नमकीन का काउंटर, रेस्टूरेंट, खुदरा शराब दुकान, पर्यटन के लिए जानकारी काउंटर, बिल्डिंग के अंदर और बाहर वाइ-फाइ सुविधा मिलेगी. निविदा 20 अगस्त तक मांगी गयी है. इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले, इसके लिए प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है.
टर्मिनल बल्डिंग में प्रथम तल्ला में बने शॉप का प्रयोग अभी तक नहीं हो रहा है, जिससे प्रबंधन को आर्थिक हानि हो रही है. एयरो ब्रिज लगने से प्रथम तल्ला का प्रयोग शुरू हो गया. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर विभिन्न विज्ञापन एजेंसियों का विज्ञापन भी लगाया जायेगा. एयरपोर्ट से जितनी आय होगी, यात्रियों को उतनी अधिक सुविधा मिलेगी. वहीं, पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में कार्गो ऑफिस खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. बिल्डिंग का कायाकल्प किया जा रहा है.
आज से टर्मिनल बिल्डिंग के लिए प्रवेश टिकट नहीं
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में आम लोगों का प्रवेश शुक्रवार से बंद कर दिया जायेगा. उक्त घोषणा एयरपोर्ट प्रबंधन ने 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा कारणों से की है. मालूम हो कि आम लोगों से 50 रुपये शुल्क लेकर टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने दिया जाता है. प्रवेश 20 अगस्त तक वजिर्त रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement