Advertisement
बीडीओ को बचाने व काम में बाधा पहुंचने की शिकायत
रांची : निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की ने भीड़ द्वारा निगरानी को सरकारी काम करने से रोकने और कार्रवाई में बाधा पहुंचा कर चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार को बचाने के मामले में चान्हो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार […]
रांची : निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की ने भीड़ द्वारा निगरानी को सरकारी काम करने से रोकने और कार्रवाई में बाधा पहुंचा कर चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार को बचाने के मामले में चान्हो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की के नेतृत्व में निगरानी की टीम बीडीओ प्रवीण कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने पहुंची थी. निगरानी की टीम ने बीडीओ को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ भी लिया, लेकिन जब स्थानीय लोगों को बीडीओ के पकड़े जाने की जानकारी मिली, तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. उसके बाद निगरानी की टीम को करीब साढ़े घंटे तक बंधक बना कर रखा गया. जब निगरानी की टीम ने बीडीओ को छोड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ.
निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की और मजिस्ट्रेट ने बुधवार को निगरानी के वरीय अधिकारियों को बताया है कि बीडीओ के खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति ने बीडीओ को रिश्वत में रुपये लिफाफे में बंद कर दिये थे. बीडीओ ने लिफाफे को टेबल के दराज में रख लिया था.
जैसे ही शिकायतकर्ता बीडीओ के कार्यालय से बाहर निकला. निगरानी की टीम ने बीडीओ के कार्यालय में घुस कर पकड़ा. इस पर बीडीओ यह कहने लगे कि उन्हें लिफाफा देते वक्त बताया गया कि उसमें कुछ पेपर हैं.
बीडीओ ने कहा था कि लिफाफे में रुपये होने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. जब बीडीओ को पकड़े जाने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, तब उन्होंने निगरानी के अफसरों को घेर लिया था.
मैंने भीड़ द्वारा निगरानी के अफसरों को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और कार्रवाई में बाधा पहुंचा कर बीडीओ को बचाने के आरोप में चान्हो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस से मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.
बीबी तिर्की, निगरानी डीएसपी
थाने में लिखित शिकायत की गयी है. थाना के बाहर होने की वजह से मैं अभी शिकायत नहीं देख पाया हूं. जो भी शिकायत मिली है, उस पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई होगी.
रूपेश कुमार, थाना प्रभारी, चान्हो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement